
वार्षिक कार्य योजना एवं बजट 2023-24 के निर्माण/अप्रेजल हेतु प्रबंध पोर्टल पर आउट ऑफ स्कूल बच्चों का डाटा अपलोड करने के क्रम में👇👇👇
बजट भाषण 2022-23 के बिन्दु संख्या 28 (3) के तहत राउप्रावि / राबाउप्रावि से क्रमोन्नत किये गये 504 (397 तथा 107 ) राउमावि / राबाउमावि में ऑफिस आईडी एवं पदों का आवंटन वित्तीय वर्ष 2022-23

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 व प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र कक्षा 8 हेतु परीक्षा कार्यक्रम पंचांग👇👇




Shaladarpanportal पर कार्मिक उपस्थिति में शीतकालीन अवकाश ऑप्शन शुरू

वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2022-23 के आयोजन के संबंध में
शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की राजस्थान राज्य वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट 2022-23 में Innovative Activities (Elementary) & Innovative Activities (Secondary) के अन्तर्गत अनुमोदित गतिविधि वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन राज्य के प्रारम्भिक एवं माध्यमिक शिक्षा के चिन्हित विद्यालयों, चयनित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल विद्यालयों एवं संस्कृत विद्यालयों (सूची संलग्न) में दिनांक 06.01.2023 से 28.01.2023 के मध्य आयोजन करवाया जाएगा।

अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना
आप कृपया नोट कीजिये कि 31 दिसम्बर 2022 निम्नलिखित कार्य हेतु अंतिम दिनाँक है अतः अपने अधीनस्थ विद्यालयों को सूचित करते हुए 100% विद्यार्थियों (पात्र) से आवेदन सुनिश्चित करें।
- गार्गी और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार
- विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति
- निजी स्कूलों अध्ययनरत बालिकाओं हेतु इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना
NIOS Exam 2023: ओपन स्कूल 10वीं, 12वीं एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इन 5 स्टेप्स में करें अप्लाई🎖️👇
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) माध्यमिक (कक्षा 10वीं) और उच्च माध्यमिक (कक्षा 12वीं) की परीक्षा 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- https://www.nios.ac.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
एग्जाम से जुड़ी खास तारीखें
रजिस्ट्रेशन की शुरुआती तारीख : 26 दिसंबर, 2022
रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख : 10 जनवरी, 2023 (बिना लेट फीस के)
प्रति विषय 100 रुपये लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन : 11 से 17 जनवरी, 2023
ऐसे करें आवेदन
स्टेप 1. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2. नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूल की प्रवेश विंडो पर क्लिक करें।
स्टेप 3. यहां खुद को रजिस्टर करें और परीक्षा आवेदन फॉर्म भरें।
स्टेप 4. अपने डॉक्यूमेंट्स अटैच करें और फीस भरें।
स्टेप 5. फॉर्म जमा करें और आगे की जरूरत के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।
🎖️🎖️🎖️🎖️🎖️🎖️🎖️🎖️
निजी विद्यालयों के मान्यता हेतु विज्ञप्ति
UIDAI ने निवासियों से 10 साल पहले जारी किए गए आधार में अपने दस्तावेजों को अपडेट रखने का आग्रह किया है।

अपना आधार कैसे अपडेट करें?
🔹 सहायक दस्तावेज (पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण) https://www.myaadhaar.uidai.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन या निकटतम आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन अपलोड करें।