
अहर्ता दिनांक 01.01.2023 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पंजीकृत मतदाताओं द्वारा ई-इपिक (e-epic) डाउनलोड करने के सम्बन्ध में।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान
अर्हता दिनांक 01.01.2023 के संदर्भ में मतदाता सूची में पंजीकृत ऐसे नवीन एवं पुराने मतदाता जिनके मतदाता सूची डेटाबेस में मोबाइल नम्बर रजिस्टर्ड है, उन सभी को NVSP पोर्टल से e-EPIC डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है।
ईआरओ नेट से दिनांक 12.01.2023 की रिपोर्ट (प्रति संलग्न ) के अनुसार पुनरीक्षण अवधि में कुल 90,339 e-EPIC डाउनलोड किए गए हैं। अर्हता दिनांक 01.01.2023 के संदर्भ में पंजीकृत सभी नवीन मतदाताओं को e-EPIC डाउनलोड करने हेतु प्रेरित किया गया है।
दिनांक 25 जनवरी, 2023 से पूर्व सभी पात्र नवीन मतदाताओं के e-EPIC डाउनलोड कराने हेतु संबंधित ईआरओ के माध्यम से बीएलओ को निर्देशित करायें। इस क्रम में ईआरओ / बीएलओ / सुपरवाईजर स्तर पर संचालित वाट्स ऐप ग्रुप एवं एसएमएस से संबंधित मतदाताओं को उपरोक्त प्रयोजनार्थ सूचित किया जा रहा है।
दिनांक 25 जनवरी, 2023 को 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरसे बूथ स्तर तक आयोजित होने वाले समारोह में उपरोक्त मतदाताओं को आमंत्रित करअधिक से अधिक e-EPIC डाउनलोड करवाने के प्रयास किये जा रहे है।
NVSP PORTAL
सम्बंधित आदेश की प्रति डाउनलोड कीजियेगा