Policy Updates

Forester 2020: Schedule for Physical Measurment and Efficiency Test

वनपाल (Forester) सीधी भर्ती 2020 :-

दिनांक:- 06.02.20

बोर्ड द्वारा वन विभाग राजस्थान के लिए राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा नियम, 2015 तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्ते) नियम, 2014 के अन्तर्गत वनपाल सीधी भर्ती 2020 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 100 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 48 कुल 148 रिक्त पदो पर भर्ती हेतु बोर्ड द्वारा दिनांक 11.11.2020 एवं संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 11.03.2022 व 21.12.2022 को विज्ञप्ति जारी की गई थी। इस भर्ती को परीक्षा दिनांक 06.11.2022 को दो चरणों में आयोजित की गई थी। इस भर्ती का परीक्षा परिणाम दिनांक 22.12.2022 को जारी कर श्रेणीवार रिक्त पदो के 05 गुणा अभ्यर्थियों को शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण के लिये सूचीबद्ध किया गया है। इस प्रकार वनपाल के गैर अनुसूचित क्षेत्र के 100 पदों के विरुद्ध 500 एवं अनुसूचित क्षेत्र के 48 पदो के विरुद्ध 244 अभ्यर्थियो को शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण के लिये सूचीबद्ध किया गया है।

वनपाल के पद हेतु सूचीबद्ध अभ्यर्थियों की शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण का आयोजन वन विभाग द्वारा दिनांक 13.02.2023 से दिनांक 17.02.2023 तक संभाग स्तर पर करवाया जा रहा है अतः वनपाल सीधी भर्ती 2020 मे शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण हेतु सफल घोषित अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि वे अपने रोल नम्बर के साथ अंकित संभाग मुख्यालय में निर्धारित दिनांक, समय एवं परीक्षा स्थल पर शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण हेतु आवश्यक रूप से उपस्थित होवें। इस परीक्षा में उपस्थित नही होने वाले अभ्यर्थियों को अलग से दुबारा शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण हेतु कोई अवसर नही दिया जायेगा। शारीरिक मापदण्ड एवं दक्षता परीक्षण अर्हक (Qualifying) प्रकृति का है। इस परीक्षण में सफल नही होने वाले अभ्यर्थियों को वरियता सूची में शामिल नहीं किया जावेगा। इस परीक्षा में भाग नही लेने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थता (Candidature) निरस्त कर दी जायेंगी।