विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी! Subject Expert On Call कार्यक्रम शुरू
बीकानेर, 6 मार्च 2024: बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए Subject Expert On Call कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी परीक्षा समाप्ति तक किसी भी विषय में अपनी शंकाओं / समस्याओं का निस्तारण कर सकेंगे।
“सब्जेक्ट एक्सपर्ट ऑन कॉल” कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण
परिचय: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के दौरान विद्यार्थियों के शंकाओं और समस्याओं का समाधान करने हेतु “सब्जेक्ट एक्सपर्ट ऑन कॉल” कार्यक्रम शुरू किया है।
मुख्य बिंदु:
- संपर्क विवरण: विद्यार्थी टेलीफोन नंबर 0151-2544043 पर या ईमेल आईडी [email protected] पर अपनी शंकाओं/समस्याओं को साझा कर सकते हैं।
- निस्तारण प्रक्रिया: दर्ज की गई शंकाओं/समस्याओं का निस्तारण विभागीय वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर संबंधित सामग्री के माध्यम से किया जाएगा।
- विद्यार्थियों की भूमिका: विद्यार्थियों को उनकी शंकाओं/समस्याओं के निस्तारण हेतु उपरोक्त संपर्क साधनों के माध्यम से संपर्क करना होगा।
- शंकाओं/समस्याओं का संकलन: नोडल अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित सभी प्राप्त शंकाओं/समस्याओं को एकत्रित कर संबंधित विषय विशेषज्ञों को उपलब्ध कराएंगे ताकि समयानुसार उनका समाधान किया जा सके।
लक्ष्य: इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शंकाओं और समस्याओं का समय पर और प्रभावी ढंग से निवारण करना है, ताकि वे बोर्ड परीक्षाओं में सफलतापूर्वक भाग ले सकें।
Subject Expert on Call कार्यक्रम
माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए नवाचार:
- समस्याओं का समाधान: विद्यार्थी अब ऑन कॉल विषय विशेषज्ञों से संपर्क कर अपनी समस्याओं और शंकाओं का समाधान प्राप्त कर सकेंगे।
- कैसे करें संपर्क: विद्यार्थी कॉल करके या विभाग की मेल पर मेल करके अपनी समस्या बता सकते हैं।
- समय सीमा: दो बजे तक मिली समस्याओं का उसी दिन शाम तक समाधान कर दिया जाएगा।
- विषय विशेषज्ञ: 47 विषय विशेषज्ञों का पैनल तैयार किया गया है।
- विषय: हिंदी, अर्थशास्त्र, रसायन विज्ञान, राजनीति विज्ञान, विज्ञान, भूगोल, इतिहास, संस्कृत, गणित, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, राजस्थानी साहित्य, भौतिक विज्ञान
- आदेश: सभी सीडीईओ, डीईओ, पीईईओ को आदेश जारी किए गए हैं कि यह जानकारी सभी विद्यार्थियों तक पहुंचे।
- लाभ: विद्यार्थियों को सवालों में आने वाली परेशानी को कम किया जा सकेगा।
यह शिक्षा विभाग की एक अच्छी पहल है।tunesharemore_vert
विस्तृत आदेश
Subject Expert on Call कार्यक्रम का विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के मध्य प्रचार-प्रसार करने के संबंध में कार्यालय, निदेशक माध्यमिक शिक्षा, राजस्थान, बीकानेर द्वारा निम्नलिखित निर्देश दिए गए हैं।
बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के सहयोग हेतु निदेशालय में Subject Expert On Call कार्यक्रम प्रारम्भ किया जा रहा है जिसके माध्यम से संबंधित विषयों की परीक्षा समाप्ति होने तक विद्यार्थियों की शंकाओ / समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम का संक्षिप्त विवरण अग्रानुसार है:-
- परिचयः-Subject Expert On Call कार्यक्रम बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को किसी भी विषय में शंका / समस्या आने पर यदि उन्हें उसे समय शंका समाधान चाहिए तो इस स्थिति में विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा कन्ट्रोल रूम के टेलीफोन नम्बर :- 0151-2544043 पर अथवा ई-मेल आईडी:[email protected] पर अपनी शंकाओं / समस्याओं को बता पाएंगे। इन शंकाओं / समस्याओं का निस्तारण सायं को विभागीय वेबसाईट पर अथवा विभागीय यूटयूब चैनल पर संबंधित सामग्री को उपलब्ध करवा दिया जाएगा, जिससे विद्यार्थियों की शंकाओ / समस्याओं का निस्तारण हो सके।
- विद्यार्थियों को क्या करना होगा:- विद्यार्थियों को किसी भी विषय से संबंधित शंकाओ / समस्याओं के निस्तारण हेतु या तो उन्हे कन्ट्रोल रूम में फोन करना होगा अथवा बिन्दु संख्या में वर्णित ई-मेल आईडी पर दर्ज करवाना होगा।
- शंकाओं/समस्याओं का निस्तारण कैसे होगा:-विद्यार्थियों के माध्यम से दर्ज होने वाली शंकाओं / समस्याओं के निस्तारण हेतु विभाग द्वारा दोपहर 02:00 बजे तक इन शंकाओं / समस्याओं को संकलित कर ई-कक्षा की अध्ययन सामग्री, पीडीएफ के रूप में उपलब्ध अध्ययन सामग्री अथवा विभाग में कार्यरत् सब्जेक्ट एक्सपर्ट (सूची संलग्न) से सलाह लेकर उनकी शंकाओ / समस्याओं का प्रतिउत्तर दिया जाएगा।
इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी के रूप में श्री जितेन्द्र सिंह राजपुरोहित (सहायक निदेशक-गुणवत्ता एवं नवाचार अनुभाग) को नियुक्त कर उन्हें निर्देशित किया जाता है कि वे दोनों माध्यमों से प्राप्त होने वाली शंकाओं / समस्याओं को एकत्रित कर संबंधित सब्जेक्ट एक्सपर्ट्स को उपलब्ध करवायेंगें ताकि समयानुरूप विद्यार्थियों की शंकाओं / समस्याओं का निस्तारण किया जा सके।
सब्जेक्ट एक्सपर्ट ऑन कॉल” कार्यक्रम का आदेश प्रति