विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन पोर्टल के माध्यम से छात्रवृति के लिए आवेदन करते समय उठाए जाने वाले कदम
विद्यार्थियों को छात्रवृतियों हेतु आनलाईन आवेदन पत्र करते समय निम्न दस्तावेज / सूचनाऐं तैयार रखना आवश्यक होगा।
- जनआधार आई.डी अथवा जनआधार पंजीकरण संख्या मय रसीद
- आधार संख्या अथवा आधार पंजीकरण संख्या मय रसीद
- स्वयं के बैंक खाते की जानकारी बैंक खाता संख्या, आई.एफ.एस.सी. कोड. एम.आई.सी. आर. कोड, बैंक शाखा
- शैक्षणिक संस्थान का नाम जहां विद्यार्थी अध्ययनरत है।
- पाठ्यक्रम का नाम जिसमें विद्यार्थी अध्ययनरत है।
- वर्तमान शैक्षणिक सत्र में प्रवेश का दिनांक
- मदवार फीस की रसीद संख्या दिनांक एवं मदवार राशि का विवरण
एसएसओ प्रोफाइल अपडेट की प्रक्रिया
विद्यार्थियों द्वारा अपना छात्रवृति प्रोफाइल पंजीकृत करने से पूर्व अपना एसएसओ आईडी प्रोफाइल अपडेट करना आवश्यक होगा।
- इसमें विद्यार्थियों को अपना जन्म दिनांक, मोबाईल नम्बर, जनआधार आईडी, आधार नम्बर आदि सूचना आवश्यक रूप से अंकित करनी होगी।
- इसके अभाव में विद्यार्थी अपनी छात्रवृत्ति प्रोफाइल पंजीकृत नहीं कर पाएगें।
- एसएसओ आईडी प्रोफाइल एवं छात्रवृति प्रोफाइल विद्यार्थियों को केवल एक बार ही तैयारकरनी होगी, इसके आधार पर ही विद्यार्थियों द्वारा आगामी वर्षों में छात्रवृति अथवा एसएसओ पोर्टल के माध्यम से संचालित राज्य सरकार की अन्य योजनाओं हेतु आवेदन कर सकेगें।
आवेदन की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम विद्यार्थी छात्रवृत्ति आवेदन करने हेतु अपना पंजीकरण करेगा।
- छात्र को USER ID AND PASSWORD जारी हो जायेगा (जिससे वह भविष्य में कभी भी अपने आवेदन की स्थिति जान सकेगा व आगे भी किसी पाठ्यक्रम में छात्रवृत्ति हेतु आवेदन कर सकेगा।
- तत्पश्चात् विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन करेगा, जिसमें समस्त आवश्यक जानकारी अनिवार्य रूप से भरनी होगी।
- विद्यार्थी द्वारा समस्त आवश्यक दस्तावेज ऑनलाइन छात्रवृति पोर्टल पर अपलोड किये जाना अनिवार्य होगा।
- समस्त आवश्यक जानकारी अपडेट करने एवं दस्तावेज ऑनलाईन अपलोड करने के पश्चात् विद्यार्थी द्वारा आवेदन पत्र लॉक / सेव किया जाना अनिवार्य है।
- यदि विद्यार्थियों को अपने शैक्षणिक संस्थान का नाम पोर्टल पर दिखाई नहीं देता है तो उन्हें सर्वप्रथम अपने शैक्षणिक संस्थान में सम्पर्क कर उन्हें पोर्टल पर पंजीकरण के लिए निवेदन करना होगा।
ऑनलाइन स्कॉलरशिप फॉर्म भरने हेतु दिशा निर्देश
सर्वप्रथम http://hte.rajasthan.gov.in वेबसाइट खोलें एवं Online Scholarship लिंक पर क्लिक करें, तदुपरान्त अपना SSO ID बनाने हेतु Bhamashah/ Aadhaar ID द्वारा Register करें
ऑनलाइन स्कॉलरशिप फॉर्म भरने हेतु दिशा निर्देश निम्नलिखित से डाउनलोड करे। ऑनलाइन स्कॉलरशिप फॉर्म भरने हेतु दिशा निर्देश