IFPMS पर पेंशनर पंजीयन प्रक्रिया तथा life Certificate और Non-employee होने का प्रमाण पत्र अपलोड करने का प्रोसेस इस आलेख में आपकी सुविधा हेतु स्पष्ट किया गया है।
IFPMS पर पेंशनर द्वारा पंजीकरण व जीवन प्रमाण पत्र अपलोड करने की प्रक्रिया क्या है?
IFPMS पर पेंशनर द्वारा पंजीकरण व जीवन प्रमाण पत्र अपलोड करने की प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु आप निम्नलिखित स्टेप्स पूर्ण करावे।
1. आप निम्नलिखित लिंक द्वारा सम्बंधित वेबसाइट पर जाए। https://pension.raj.nic.in/
विकल्प- Google App को दबाएं, इसके खुलने पर IFPMS Type करें व Keyboard में नीले में सफेद लैंस Button को दबाएं। फिर नीले IFPMS दिखे को दबाएं।
स्क्रीन पर दिख रहे प्रधानमंत्री के फोटोयुक्त विज्ञापन को हटाने हेतु ऊपर दांई तरफ X को दबाएं।
2. इसके पश्चात Pensioner Login पर क्लिक कीजिए इसके पश्चात Pensioner Registration को क्लिक कीजिए।
3. रजिस्ट्रेशन हेतु सभी कॉलम में सूचनाएं Type करें व गणना कर कैप्चा कोड लिखें, फिर Submit के button को क्लिक कीजिए।
4. पासवर्ड सेट कीजिए
5 से 8 अक्षर की User ID Type करें। अगले दो कॉलम में 5 से 8 अक्षर का एक समान पासवर्ड Type करें (A से Z व a से z में से एक एक अक्षर,0 से 9 में से एक अंक,इनमें से एक अक्षर = या @ या & या ₹ या # या ? या ! या + या *ल जरूर हो)।
User ID व Password नोट करें ताकि भविष्य में सन्दर्भ हेतु आपको उपलब्ध रह सके। फिर गणना करके कैप्चा कोड भरें Submit के Button को दबाएं।
इसके बाद Log out करें।
उपरोक्त process द्वारा आपका पंजीकरण पोर्टल पर पूर्ण हो जाता है।
डॉक्यूमेंट अपलोड करना
जीवन प्रमाण पत्र को वेबपोर्टल पर अपलोड करने की विधि
आप अपने जीवन प्रमाण पत्रणको निम्नलिखित प्रकार से अपलोड कर सकते है।
1. स्वयम का ” जीवन प्रमाण पत्र” सक्षम अधिकारी या जनप्रतिनिधि से प्रमाणित कराए हुए जीवन प्रमाणपत्र की फोटो को स्कैन करें व उसकी PDF file बनाएं।
2. https://pension.raj.nic.in/ वेबसाइट पर जाकर पूर्व में बताई गई प्रक्रिया के अनुसार आप अपनी आईडी व कोडवर्ड से Pensioner log in हो जाइए।
3. इसके पश्चात लाल Log in using User ID को दबाएं, फिर User ID Password दर्ज करें व गणना करके Captcha code भरें।SUBMIT button दबाएं।
4. सबमिट बटन को क्लिक करने बाद अपने मोबाइल/ कम्प्यूटर पर JEEVAN PRAMAAN को पहले सर्च कर लेवे।
5. Choose file दबाएं व बनाई PDF file को select करें व upload करें।View को दबाकर check भी करें। Log out करें। इसके अलावा आप अन्य महत्वपूर्ण सर्टिफिकेट को भी इसी प्रक्रिया से अपलोड कर सकते हैं।
NON EMPLOYMENT Certificate को अपलोड करना
भरे हुए हस्ताक्षरित NON EMPLOYMENT Certificate की फोटो लेकर Scan करें व PDF file बनाएं।फिर ऊपर दी गई Log in की प्रक्रिया फिर करें व CERTIFICATION को दबाएं,Choose file को दबाएं PDF file select करें व upload करें।
केवल Family Pensioners वाले ही अविवाहित/पुनर्विवाह नहीं करने का प्रमाणित प्रमाणपत्र अपलोड करें। सभी को अपलोड करने की जरूरत नही है।
जमा करवाने का दूसरा तरीका👇👇::-
Life certificate & Non Employment Certificate
ये दोनो फॉर्म भरकर राजपत्रित अधिकारी से प्रमाणित करवाकर दोनो की अलग अलग 50 kb की pdf बनाकर ये दोनो इस मेल आईडी पर अपनी ईमेल आईडी से ईमेल कर दीजिए।
[email protected]
तीसरा तरीका
अपने पेंशन खाते वाले बैंक के माध्यम से भी बैंक जाकर life certificate & Non Employment Certificate जमा करवा सकते है। इसकी ₹:150+gst फीस लगेगी।
ये चौथा तरीका है👇👇
पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भी घर बैठे life certificate & Non Employment Certificate जमा करवा सकते है। इसकी ₹:100+gst फीस लगेगी।
ये पांचवा तरीका है👇👇
Rs 70 me e mitra se bhi karwa sakte hai. sabse saral tareeka h. pension office se pata kiya h.
& Next::-
बीकानेर और आस पास के राजस्थान राज्य के पेंशनर्स का जीवन प्रमाण पत्र के लिए नि:शुल्क सेवा के लिए संपर्क करें।
अपना पीपीओ नंबर,
जन्म तिथि,
आधार संख्या,
बैंक खाता संख्या,
बैंक का आईएफएससी कोड,
मोबाइल नंबर जो बैंक खाते और पीपीओ से जुड़ा हुआ हो,
साथ ले कर आयें।
सदीक खान पंवार
समय :: 12 से 4 बजे
स्थान :: फोर्ट स्कूल बीकानेर