
राजस्थान राज्य के समस्त निजी व राजकीय स्कूलों के कक्षा 10 व कक्षा 12 के बालिकाओं को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में निर्धारित अंक प्राप्त करने पर प्रदान किया जाता है। कक्षा 10 की बालिकाओं को दिया जाने वाला पुरस्कार “गार्गी पुरस्कार” कहलाता है। इस पुरस्कार में बालिका को 3,000 की दो किश्ते प्रदान की जाती है। “बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार” कक्षा 12 उतीर्ण करने पर दिया जाता है। इसमें 5,000 की एक किश्त प्रदान की जाती है।
1⃣ *2019 -20 मे दसवी मे 75% नम्बर लाने वाली तथा इस साल (2021-22) में 12 वी पढ चुकी छात्राओं को गार्गी आवेदन की द्वितीय किश्त प्राप्त करने हेतु ईमित्र या कम्प्यूटर पर *शालादर्पण* बैबसाईट पर बालिका प्रोत्साहन के अन्तर्गत आवेदन करना है ।
2⃣ इसी तरह 2020-21 मे (कोरोना के समय ) कक्षा 10वी उत्तीर्ण 90% लाने वाली तथा वर्तमान में (2022-23) कक्षा 12 मे अध्ययनरत छात्राओं को गार्गी आवेदन इसी तरह शाला दर्पण पर भरना है ।
3⃣ तथा 2020-21 (कोरोना काल) मे कक्षा 12 मे 90% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वाली छात्राओं को बालिका प्रोत्साहन पुरुस्कार हेतु शाला दर्पण पर आवेदन भरना है ।
कृपया ध्यान देवे ।
इससे उन होनहार छात्राओं को 3000 से 5000 रूपये की आर्थिक सहायता प्राप्त होगी तो
तुरन्त ही यह फार्म भरना सुनिश्चित करें ।
तथा अगर आपके परिचित कोई छात्रा है तो उन तक भी यह सूचना पहुचाना सुनिश्चित करें ।
अन्तिम तिथि का इन्तजार नही करे क्योंकि आखिर में बैबसाईट पर काम करना बन्द हो जाता है।
आवेदन की अन्तिम तिथि भी बार बार बढाने के बाद 30 सितंबर 2022 ही है तथा अब बस कुछ समय ही बचा है । तथा अब यह आगे नही बढाई जायेगी ।
गार्गी व बालिका प्रोत्साहन की अंतिम तिथि
गार्गी पुरस्कार प्रथम एवं द्वितीय किश्त और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु पात्र बालिकाओं के आवेदन पत्र शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाईन भरवाए जा रहे हैं। इन पुरस्कारों के ऑनलाईन आवेदन करने की अन्तिम तिथि दिनांक 30.09.2022 है।
