
ऑनलाईन ई-पेंशन के प्रकरणों में सेवानिवृत्त अधिकारी / कार्मिक के अन्तिम कार्यालय के लेखाधिकारी / लेखाकर्मी के सेवा सत्यापन प्रमाण पत्र एवं वेतन स्थिरीकरण की जांच तथा अन्तिम वेतन जिस पर पेंशन प्रकरण तैयार किया जाना है, का प्रमाण पत्र अपलोड करवाया जा रहा था। यह प्रमाण पत्र संलग्न नहीं करने पर पेंशन प्रकरण आक्षेप लगाकर वापिस कार्यालयाध्यक्ष को प्रेषित किये जा रहे हैं। इस संबंध में लेख है कि ऑनलाईन ई-पेंशन के प्रकरणों में सेवानिवृत्त अधिकारी / कार्मिक के कार्यालयाध्यक्ष द्वारा सेवा सत्यापन के संबंध में एवं वेतन स्थिरीकरण की जांच तथा अन्तिम वेतन जिस पर पेंशन प्रकरण तैयार किया जाने संबंधी प्रमाण पत्र ऑनलाईन कुलक में शामिल कर लिया गया है। अतः ऑनलाईन ई-पेंशन प्रकरणों में कार्यालयाध्यक्ष द्वारा उक्त प्रमाण पत्र प्रस्तुत हो जाने पर लेखाधिकारी / लेखाकर्मी के प्रमाण पत्र अपलोड की आवश्यकता नहीं है। अतः दिनांक 03.11.2022 से प्राप्त होने वाले प्रकरणों पर उपरोक्तानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
