1. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के तत्त्वावधान में समस्त राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों के कक्षा 10 एवं 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम में संख्यात्मक एवं गुणात्मक सुधार हेतु “बोर्ड परीक्षा परिणाम उन्नयन कार्य योजना 2020” निर्मित की गई है। उक्त कार्ययोजना के तहत समस्त संस्था प्रधानों को अग्राकिंत बिन्दुओं के आधार पर सार्थक कार्य योजना बनाकर ठोस एवं सुनिश्चित क्रियान्विति के निर्देश प्रदान किये गये हैः-
समस्त विद्यालय एवं विद्यार्थियों के अधिगम स्तर एवं शैक्षिक उपलब्धि में वृद्धि एवं स्तर उन्नयन हेतु कक्षा 10 एवं 12 के विद्यार्थियों के उपयोगार्थ विषयवार बोर्ड की विगत परीक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं की स्केन प्रति (मॉडल उत्तर पुस्तिकाओं के रूप में) तथा बोर्ड पैटर्न के अनुरूप विषयवार प्रश्न बैंक विशेषज्ञों से तैयार करवाकर विभाग की आधिकारिक वेब साइट तथा शालादर्पण पोर्टल पर अपलोड करके समस्त संस्था प्रधानो/PEEO को डाउनलोड कर विद्यार्थियों को तैयारी हेतु उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश प्रदान किये गये। इसी प्रकार समस्त CBEO\CDEO RANGE JD को क्षेत्राधिकार में उक्त बाबत प्रभावी पर्यवेक्षण एवं सतत् प्रबोधन हेतु भी निर्देश प्रदान किये गये है।
2. विभागीय मानदंड के अंतर्गत श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों को प्रशंसा पत्र दिए गए व न्यून परीक्षा परिणाम देने वाले अध्यापकों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ की गई।
3. संस्था प्रधानों व विषयाध्यापकों द्वारा दैनन्दिनी नियमित रूप से भरने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित की गई ताकि वे अपने शिक्षण संबंधी दायित्त्वों को समय पर पूर्ण कर सकें व इसके लिए सजग रहें।
4. समस्त विषयों के शिक्षण की समुचित व्यवस्था के लिए संस्थाप्रधानों व विषयाध्यापकों की यथा संभव सेवाएँ समय पर विद्यालयों को उपलब्ध करवाई गई एवं नियमित शिक्षण के लिए सत्रारम्भ में ही दिशा निर्देश जारी किए गए।
समस्त संभागीय संयुक्त निदेशक, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अधीनस्थ क्षेत्रों के न्यून परीक्षा परिणाम वाले विद्यालयों के परीक्षा परिणाम में संख्यात्मक एवं गुणात्मक सुधार हेतु ठोस योजना बनाकर इन विद्यालयों के परीक्षा परिणाम का उन्नयन किया जा रहा है।