राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

Employment NewsRaj Students

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022 के प्रवेश पत्र जारी

| Shalasaral

वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2022, ग्रुप-सी व डी की सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी किए गये, परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही दिया जाएगा परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश

जयपुर, 26 जनवरी राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार को वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा—2022 के तहत ग्रुप-सी एवं डी की सामान्य ज्ञान परीक्षा के प्रवेश-पत्र जारी किए जा चुके हैं।

आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा।

आयोग सचिव श्री एचएल अटल ने कहा की अभ्यर्थी उपरोक्त निर्देशानुसार नियत समय से पर्याप्त समय पूर्व ही आवश्यक रूप से परीक्षा केंद्रों पर उपस्थित हो जाएं। इससे सुरक्षा जांच एवं पहचान का कार्य समय पर पूर्ण किया जा सकेगा। देरी से आने पर तलाशी एवं जांच कार्य में समय लगने पर परीक्षा से वंचित हो सकते हैं। अतः समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी 2023 को 28 जिलों में इस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। विज्ञान एवं पंजाबी वैकल्पिक विषय के अभ्यर्थी ग्रुप-सी के तहत सामान्य ज्ञान की परीक्षा देंगे। संस्कृत एवं गणित वैकल्पिक विषय के अभ्यर्थी ग्रुप-डी के तहत सामान्य ज्ञान की परीक्षा देंगे।

परीक्षा कार्यक्रम—

श्री अटल ने बताया कि ग्रुप-सी की सामान्य ज्ञान परीक्षा प्रातः 10.30 से 12.30 बजे तक एवं ग्रुप-डी की सामान्य ज्ञान परीक्षा दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। वैकल्पिक विषय विज्ञान, पंजाबी, संस्कृत एवं गणित की परीक्षाओं का आयोजन आयोग द्वारा पूर्व में ही 24 दिसंबर से 26 दिसंबर 2022 तक कराया जा चुका है। इन विषयों के अभ्यर्थियों की केवल सामान्य ज्ञान की परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी 2023 को आयोग द्वारा किया जा रहा है।

ग्रुप अनुसार लाने होंगे अलग-अलग प्रवेश-पत्र—

श्री अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों को ग्रुप अनुसार अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकते हैं । इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है। अभ्यर्थी प्रवेश पत्र के साथ जारी आवश्यक अनुदेशों का अवलोकन अवश्य कर लेवें।

पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर लाना होगा प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट)—

 श्री अटल ने कहा कि अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) नहीं होने की स्थिति में विशेष परिस्थितियों में ही अन्य  मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि के आधार पर प्रवेश अनुमत किया जा सकता है। मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतः पालना करनी होगी।

Related posts
Daily KnowledgeRaj StudentsSchemesई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

नेशनल लॉ स्कूल की 2023 में नवीनतम जानकारी

Educational NewsGeneral KnowledgeRaj Studentsई-पुस्तकालय

केंद्रीय विद्यालय संगठन से सम्बंधित पूर्ण जानकारी

Raj StudentsSocial Mediaसमाचारों की दुनिया

केंद्रीय विद्यालय (KV SCHOOLS) | केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ

Daily KnowledgeRaj Studentsई-पुस्तकालय

वाटर पम्प | विभिन्न प्रकार के वाटर पम्प व उनके अलग उपयोग