Policy Updates

जनवरी 2023 | स्कूलों में अविलम्ब करने योग्य कार्यो की सूची

प्रत्येक राजकीय स्कूल अथवा निजी स्कूल के संस्था प्रधान की सहायता हेतु अविलम्ब करणीय कार्यो की सूची निम्नानुसार है। यह सूची सिर्फ आपकी मदद हेतु है।

दिनाँक 21 जनवरी 2023, शनिवार

सभी संस्था प्रधान ध्यान दें।
(1 ) ट्रांसपोर्ट वाउचर की राशि का भुगतान शाला दर्पण पर दर्शित सभी पात्र विद्यार्थियो को sna के द्वारा दिसंबर तक की वास्तविक उपस्तिथि के आधार पर सुनिश्चित करें
(2) निशुल्क यूनिफार्म की सिलाई के 200 रुपए प्रति विद्यार्थी उनके बैंक खाते में DBT के द्वारा अनिवार्य रूप से करें। जिन बच्चों के स्वयं के बैंक खाते नही है उनके माता/ पिता के खाते में राशि हस्तांतरित करें।
(3) निशुल्क यूनिफार्म वितरण अभी भी पोर्टल कम विद्यार्थियों का ही दर्ज हुआ है, इसे शत प्रतिशत करना है
(4) बच्चो को सिलाई की राशि के भुगतान के पश्चात शाला दर्पण पर मॉड्यूल में उसके नाम के आगे ✅ करें
यह कार्य आज ही करने हे
आज्ञा से श्रीमान राज्य परियोजना निदेशक महोदय, राज स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर

दिनाँक 20 जनवरी 2023, शुक्रवार

RKSMBK मेगा पीटीएम से पूर्व स्टॉफ मीटिंग के सम्बन्ध में आदेश✍️👇

दिनाँक 19 जनवरी 2023, गुरुवार

🔴RKSMBK| PEEO हार्ड VC- 20 Jan 2023, 3 to 5 PM🔴

निदेशक महोदय की अध्यक्षता में 20 जनवरी को दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक हार्ड VC का आयोजन किया जा रहा है।

सभी PEEO अपने ब्लॉक कार्यालय या राजीव गाँधी VC सेण्टर द्वारा जुड़ें। सभी ब्लॉक अधिकारी अपने ब्लॉक के PEEO को ब्लॉक कार्यालय बुलावें और VC में उपस्तिथि सुनिश्चित करें। VC में उपस्तिथि अनिवार्य है।

हार्ड VC का एजेंडा:

  1. RKSMBK के अंतर्गत साल 2023 हेतु शैक्षणिक लक्ष्य
  2. अकादमिक स्टाफ रिव्यु मीटिंग हेतु प्रशिक्षण

दिनाँक 18 जनवरी 2023, बुधवार

समस्त पीईईओ/संस्था प्रधान महोदय ब्लॉक रैंकिंग सुधार एवं शाला दर्पण अपडेशन से संबंधित निम्नलिखित बिंदुओं को अपने अधीनस्थ विद्यालय में आज अनिवार्यतः शाला दर्पण पर पूर्ण करवाएंगे-


SMC/SDMC की मासिक बैठकों व PTM की बैठकों का इंद्राज शाला दर्पण के विद्यालय मॉड्यूल में सामुदायिक सहभागिता टैब के अंतर्गत करवाना एवं SMC/SDMC के सदस्यों की एंट्री शाला दर्पण के विद्यालय मॉड्यूल के सामुदायिक सहभागिता टैब में ऑनलाइन करना|

माह दिसंबर 2022 तक की मासिक विद्यार्थी उपस्थिति को विद्यार्थी मॉड्यूल में विद्यार्थी मासिक उपस्थिति टैब में पूर्ण करवाना| वो विद्यालय जिनकी रिपोर्ट अपूर्ण प्रदर्शित हो रही है आज ही उपरोक्त कार्य पूर्ण करके रिपोर्ट प्रेषित करें|

UDISE

यू डाइस टीचर मॉड्यूल सभी peeo अपने स्वयं के तथा अधीनस्थ विद्यालयों से आज ही पूर्ण भरवाए
आज्ञा से

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं परिषद उदयपुर
शैक्षिक प्रोद्योगिकी प्रभाग अजमेर
विद्यालय प्रसारण कार्यक्रम
समय – 12.35 – 12.55 तक
दिनांक -18-01-2023 बुधवार
कक्षा – 8
विषय – सामाजिक विज्ञान
परीक्षामाला
वार्ताकार-नवीन गहलोत

All make sure that

1.100% uniform distribution is done

  1. 100 % Entry on Shaladarpan is done regarding uniform distribution
    3.. 100% of above should be forwarded to PEEO/ UCEEO
    4.. 100% of above should be reflected in the Total Students in bill.
    DBT of Rs 200/- has to be done to every eligible student in above flagship scheme.
    It is monitored by state government so no relaxation and 100% achievement is the only reply that will be accepted.
    Thanks

चलो करें मेगा शिक्षक-अभिभावक बैठक की तैयारी! 🤩

🗓️ कब? 21 जनवरी, दोपहर 12 बजे
🏫कहाँ? सभी राजकीय विद्यालयों में!

यह पोस्टर अपने विद्यालयों में लगाएं: https://bit.ly/PTMInvite2

Whatsapp, SMS द्वारा अभिभावकों को आमंत्रित करें! 👨‍🏫👩‍🏫📃

इस Google Form द्वारा अभिभावक उपस्तिथि का मॉनिटरिंग करें और 18 जनवरी तक भरें: https://bit.ly/ptm21jan

19 जनवरी तक 100% रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड व प्रिंट करें – इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी 🔴🔴

बैठक में 100% अभिभावक उपस्तिथि सुनश्चित करें! 🟢🟢

https://t.me/niyam

📱📱📱📱📱📱📱

गार्गी व बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार

👆 गार्गी पुरस्कार की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का प्रभावी क्रियान्वयन बाबत। यह अत्यंत चिंता का विषय है कि सिर्फ 46% पात्र छात्राओं द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरे गए हैं। समस्त जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय माध्यमिक ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की प्रभावी मॉनिटरिंग करावे।

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2023✒️👇🏻

कक्षा 8 वी & 5 वी बोर्ड एग्जाम

8वीं/5वीं के भरे हुए आवेदन पूरी कक्षा के एक साथ प्रिंट लेने के लिए इस आइकॉन पर क्लिक करना है।

🎀कक्षा 8 वी & 5 वी बोर्ड एग्जाम के लिए Application Reject करने का ऑप्शन प्रारम्भ ✍️👇

✒️👇🏻राजीव गांधी शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 2023


रजिस्ट्रेशन के लिए निम्न लिंक को क्लिक करें

http://www.rajolympic.rajasthan.gov.in/KhelMahotsav/View/PlayerRegistrationTypeUrban.html

🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸🌸

दिनाँक 17 जनवरी 2023, मंगलवार

शाला दर्पण को अविलम्ब अपडेट करना है

सभी संस्था प्रधानों को एवं शाला दर्पण प्रभारी को निर्देशित किया जाता है कि वे शाला दर्पण पर इंफ्रास्ट्रक्चर, विशेषत बिजली, पेयजल सुविधा, शौचालयों की स्थिति एवं संख्या, कक्षा कक्षों की स्थिति एवं संख्या, चारदीवारी, खेल मैदान, आईसीटी, इंटरनेट सुविधा, विद्यालय क्रमोन्नति वर्ष, विद्यालय प्रोफाइल, नामांकन, लाभकारी योजनाओं में विद्यार्थियों की संख्या उक्त सभी प्रविष्टियों को अद्यतन रखें ।
आज से विधानसभा प्रश्नों के उत्तर शाला दर्पण पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर दिए जा रहे हैं ऐसे में किसी भी प्रकार की गलत सूचना के लिए विद्यालय संस्था प्रधान जिम्मेदार होगा।

कक्षा 05 व कक्षा 08 के फॉर्म अविलम्ब भरवाना

प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन (कक्षा-5) व प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाणपत्र (कक्षा-8) हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 जनवरी 2023 तक बढ़ाई गई है। इसके आगे बढ़ने की संभावना नही है अतः आज ही यह कार्य पूर्ण करवाए।

विद्यालय प्रसारण कार्यक्रम

राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं परिषद उदयपुर
शैक्षिक प्रोद्योगिकी प्रभाग अजमेर
विद्यालय प्रसारण कार्यक्रम
समय – 12.35 – 12.55 तक
दिनांक -17-01-2023 मंगलवार
कक्षा – 5
विषय – अंग्रेज़ी
परीक्षामाला
वार्ताकार-Dr मीना जांगिड

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (RKSMBK) 🎯🥳

नीचे दिए लिंक पर चैट कर के अगला साप्ताहिक अभ्यास पूरा करें👇

https://web.convegenius.ai/?botId=RJN

—– ध्यान दें —–

  1. यह प्रश्नोत्तरी शनिवार (14Jan) से शुक्रवार (20 Jan) के बीच घर से करें और आगे बढ़ें। ✍️
  2. प्रश्नोत्तरी में प्रदर्शन के अनुसार भेजी गई उपचारात्मक विडियो सामग्री अवश्य देखें और सीखें । ✌️
  3. इस सप्ताह के विषय इस लिंक से जानें – bit.ly/WkQzList_01
  4. जिन बच्चों के पास घर पर स्मार्टफोन है, उनके लिए हर सप्ताह क्विज करना अनिवार्य है।

धन्यवाद 🙏

दसवीं बोर्ड की रिवीजन कक्षा

दिनांक 17 जनवरी 2023, दसवीं बोर्ड की रिवीजन कक्षा से जुड़ने के लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें

विज्ञान – 5:00 pm – 6:00 pm
Topic: pH एवं लवण

गणित – 6:00 pm -7:00 pmतक
Topic: बहुपदों के लिए विभाजन एल्गोरिथम

Important Message

All ADPC make sure that
1..100% uniform distribution is done

  1. 100 % Entry on Shaladarpan is done regarding uniform distribution
    3.. 100% of above should be forwarded to PEEO/ UCEEO
    4.. 100% of above should be reflected in the Total Students in bill.
    DBT of Rs 200/- has to be done to every eligible student in above flagship scheme.
    It is monitored by state government so no relaxation and 100% achievement is the only reply that will be accepted.
    Thanks

शिक्षाकर्मी कार्मिकों के बकाया मानदेय भुगतान हेतु विद्यालय स्तरीय कार्यवाही पूर्ण करावे

समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों से निवेदन है कि आज सायं 4 बजे तक समस्त शिक्षाकर्मी कार्मिकों के बकाया मानदेय भुगतान के बिल राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद को प्रेषित करना सुनिश्चित करें। आज़ मानदेय भुगतान बिल नहीं भेजने वाले CBEO के नाम कार्यालय छोड़ने से पहले परिषद में भेजें ताकि उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा सके। आज्ञा से राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर।

अपने जिले के निर्देशानुसार ही शीतलहर में स्कूल संचालन करना

राजस्थान में शीतलहर जारी है अतः अपने जिले में जिला प्रशासन व शिक्षा कार्यालय द्वारा दिये निर्देशो के अनुसार ही विद्यार्थियों को अनुमत समय मे बुलाना है अथवा अवकाश करना है । दूसरे जिलों के आदेश हमारे जिले पर लागू नही हैं।

स्थानांतरित अधिकारी/ कार्मिक को निर्देशानुसार कार्यमुक्त करना

राजकीय कर्मचारियों हेतु 15 जनवरी 2023 से स्थानांतरण पर प्रतिबंध है। गत दिनों में सभी संवर्ग के कर्मचारियों व अधिकारियों के स्थानांतरण हुए है अतः उनसे सम्बंधित आदेश की प्रति प्राप्त कर आदेश में वर्णित प्रत्येक निर्देश की पालना करने हुए स्थानांतरित व्यक्ति को कार्यमुक्त/कार्यग्रहण करवाना है किसी भी असमंजस की स्तिथि में अपने नियंत्रण अधिकारी को अविलम्ब सूचित करते हुए प्राप्त निर्देशो की अनुपालना करनी होगी।

अस्वीकरण

यह सोशल मीडिया, समाचार पत्रों व आदेशो के अनुसार तैयार की गई सूची मात्र है। प्रत्येक संस्था प्रधान को अपने राजकीय/ निजी कन्ट्रोलिंग अधिकारी व राजकीय आदेशो की अनुपालना ही करनी है। अतः हमारी वेबसाइट किसी भी प्रकार के उत्तरदायित्व को स्वीकार नही करती है।