Site logo

राजस्थान शिक्षा जगत की ताजा खबरें | 18 जनवरी 2024

“Prerana : The School Of Experiential Learning” Program के सम्बन्ध में।

Prerana: The School Of Experiential Learning” Program के अन्तर्गत 20 विद्यार्थियों (10 छात्र य 10 छात्रा) को एक सप्ताह के लिए आवासीय प्रेरणा स्कूल, वडनगर, गुजरात में प्रेरणादायक कार्यक्रम (Inspirational Program) हेतु सम्मिलित होने का अवसर प्रदान किया जाना है। इस हेतु प्रेरणा पोर्टल के लिंक-https://prerana.education.gov.in/ पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जाना है।

  • जिले के न्यूनतम 50 विद्यालयों (10 शहरी व 40 ग्रामीण, SVMS/KGBV को सम्मिलित करते हुए)से प्रत्येक विद्यालय से न्यूनतम 20-20 विद्यार्थियों (कक्षा-09 से 12, 10 छात्र द 10 छात्रा) कापंजीकरण उक्त पोर्टल लिंक के माध्यम से दिनांक 21.01.2024 तक किया जाना है।
  • विद्यालय स्तर पर दिनांक 22.01.2024 को उक्त पंजीकृत में से क्विज / गतिविधि/विशेष उपलब्धि वो आधार पर 04-04 विद्यार्थियों (02 छात्र व 02 छात्रा) का चयन किया जायेगा। इस प्रकार प्रत्येक जिले से 200 विद्यार्थियों (100 छात्र व 100 छात्रा) का चयन किया जायेगा।
  • चयनित सभी 200 प्रतिभागी जिले के नोडल विद्यालय (जवाहर नवोदय विद्यालय) में प्रेरणा उत्सवमें नियत तिथि को भाग लेकर विभिन्न माध्यमों से दिये गये विषय जैसे कि “मुझे प्रेरणा के लिएक्यों चुना जाना चाहिए” या “माई विजन ऑफ इंडिया @ 2047” आदि पर अपनी अभिव्यक्त्ति प्रदर्शित करेंगे। नियत तिथि हेतु जिले के नोडल विद्यालय (जवाहर नवोदय विद्यालय) के प्रधानाचार्य से सम्पर्क किया जाए।
  • यदि किसी नवीन जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय स्थित न हो तो वह अपने पुराने जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के माध्यम से उक्त गतिविधियाँ आयोजित करेगा।
  • विद्यार्थियों का चयन कम से कम 50 प्रतिशत ग्रामीण व 50 प्रतिशत छात्राओं और अन्य सभी श्रेणियों के प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखते हुए किया जायें।
  • “जवाहर नवोदय विद्यालय समिति द्वारा “प्रेरणा प्रतियोगिता” आयोजित कर प्रत्येक जिले से 02विद्यार्थियों (01 छात्र व 01 छात्रा) का चयन किया जायेगा तथा 02 विद्याथी (01 छात्र व 01 छात्रा) प्रतीक्षा सूची में रखे जायेंगे।

प्रेरणा: वडनगर में अनुभवात्मक शिक्षा के माध्यम से शिक्षा का रूपांतरण क्लिक करके पूर्ण जानकारी प्राप्त किजिए

जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की अवधि दिनांक 31.01.2024 तक बढ़ाई

राजस्थान सिविल सेवा (पेशन) नियम 1996 के नियम 136 एवं परिशिष्ट-VI के बिंदु संख्या 10 में राज्य सरकार के पेशनर्स को प्रतिवर्ष नवम्बर माह में जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने का प्रावधान है।

पेंशनर्स को कोषालय/उपकोषालय, क्षेत्रीय पेंशन कार्यालयों, पेशन निदेशालय हेल्प डेस्क मेंbजीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने, आधार से ई-मित्र के माध्यम से डिजिटली जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए पेंशन विभाग द्वारा संबंधित पेंशनर के लिए पोर्टल पर लॉगिन आई डी से प्रस्तुत करने हेतु सुविधा उपलब्ध है।

पूर्व में वित्त (पेंशन) विभाग के आदेश कमांक पं.2 (2) वित्त/पेंशन /2020 दिनांक 01.12.2023 के द्वारा पेंशनरों को जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने की अवधि दिनांक 31.12.2023 तक बढ़ायी गई थी। उक्त की निरंतरता में राज्य सरकार के पेशनर्स द्वारा जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की अवधि दिनांक 31.01.2024 तक बढ़ाई जाती है। उक्त अवधि में पेंशन का भुगतान पूर्वानुसार निरंतर किया जायेगा।

आदेश प्रति

22 जनवरी को केंद्र सरकार के कर्मचारियों की आधे दिन की छुट्टी

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के दिन पूरे देश में केंद्र सरकार के कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश। सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर ढाई बजे तक बंद रहेंगे कार्यालय ताकि कर्मचारी प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देख सकें।

विधानसभा सत्र समाप्ति तक कार्यालय खुले रखने बाबत

16वीं विधानसभा का प्रथम सत्र की पुनः बैठक दिनांक 19.01.2024 से आहूत की गई है, एतदर्थ शासन के पत्र क्रमांक पं. 18 (1) शिक्षा-5/प्रश्न /2023 जयपुर दिनांक 16.01.2024 में प्रदत्त निर्देशानुसार विधानसभा सत्र के दौरान सभी अधीनस्थ कार्यालय राजपत्रित अवकाश के दिन भी खुले रखने के क्रम में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय-बीकानेर सहित विभाग के समस्त अधीनस्थ कार्यालय (समस्त संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, संभाग मुख्यालय, समस्त मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जिला स्तर एवं समस्त जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक/मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के सभी कार्यालय) विधानसभा सत्र समाप्ति तक राजपत्रित अवकाश के दिन भी पूर्णतः खुले रहेगें।