राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

विद्या सम्बल योजना

विद्या सम्बल योजना राजस्थान 2022 हेतु नवीनतम टिप्स

20221103 230821 | Shalasaral

विद्या संबल योजना मे ध्यान देने योग्य मुख्य बाते

  1. सभी उच्च प्राथमिक विद्यालयों मे 2nd ग्रेड का रिक्त पद प्रधानाध्यापक के लिए है जहा अप्लाई नही किया जा सकता है जैसे गवर्नमेंट अप्पर प्रायमरी स्कूल मंडावरिया रिक्त पद सोशल साइंस 2nd ग्रेड यह प्रधानाध्यापक के लिए है
  2. ग्रेड 3rd लेवल -1 और लेवल – 2 मे रीट पास होना जरूरी है.
  3. फॉर्म केवल PEEO पर ही जमा होते है अतः रिक्त पद बताए गए विद्यालय मे ना जाकर पहले उस विद्यालय का PEEO पता कर लीजिए

जैसे सभी पंचायत मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक विद्यालय है और यदि उस पंचायत मे 5 गांव आते है तो सभी गांव के विद्यालय के रिक्त पद पंचायत मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक विद्यालय मे ही फॉर्म जमा होंगे

किसी को कोई जानकारी मे कुछ समझने मे दिक्कत है तो संपर्क कर सकते है

विद्या संबल योजना में महत्वपूर्ण जानकारी

  • निजी अभ्यर्थी रिट उत्तीर्ण आवश्यक है जिसकी पात्रता अवधि वर्तमान तिथि तक होनी चाहिए
  • किसी प्रकार के अनुभव के अंक नही जुड़ेंगे। न ही साक्षात्कार की कोई प्रक्रिया होगी।
  • शेक्षणीय योग्यता के 75% और प्रशेक्षणिक योग्यता के 25% अंक जुड़कर मेरिट बनेगी। इनके अलावा किसी प्रकार के अंक नही जोड़े जाएंगे।
  • व्याख्याता के लिए 75% स्नातकोत्तर और 25% बीएड के अंक
  • वरिष्ठ अध्यापक के 75% स्नातक और 25% बीएड के अंक
  • अध्यापक लेवल 2 के 75% स्नातक और 25% बीएड अंक
  • अध्यापक लेवल 1 के 75% बारहवीं और 25% बीएसटीसी अंक जोड़कर एक कॉमन मेरिट बनाई जाएगी।जिसमे अधिकतम अंक प्राप्त को सहमति शपथ पत्र देना होगा।

निम्न स्वप्रमाणित प्रतिलिपि सलंग्न करनी है

10वीं अंकतालिका

  • 12वीं अंकतालिका
  • स्नातक अंकतालिका
  • स्नातकोत्तर अंकतालिका
  • रीट पात्रता प्रमाण पत्र
  • बीएड अंकतालिका
  • चरित्र प्रमाण पत्र 2 राजपत्रित अधिकारी के
  • जाति प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
  • मूल निवास प्रमाण पत्र प्रतिलिपि
  • चयन होने पर शपथ पत्र
  • एक स्वयं की फोटो

कोई अभ्यर्थी कहीं से भी और एक से अधिक फॉर्म लगाने के लिए स्वतंत्र होगा।

Related posts
विद्या सम्बल योजना

विद्या सम्बल योजना | गेस्ट फैकल्टी में शिक्षकों को रिक्त पर लगाये जाने की प्रकिया आगामी आदेश तक स्थगित

Educational Newsविद्या सम्बल योजना

राजस्थान विद्या सम्बल योजना 2022 | आवेदक मेरिट लिस्ट कैसे जांच करे

विद्या सम्बल योजना

विद्या सम्बल योजना (Guest Faculty) के लिए न्यू अपडेट शीट

Education Department LatestPDF पीडीएफ कॉर्नरविद्या सम्बल योजना

विद्या सम्बल योजना राजस्थान 2022 |शिक्षा विभाग द्वारा रिक्त पद सम्बंधित स्पष्ट निर्देश जारी