Mahatma Gandhi Sarvodaya Exam 2022-Notification

- माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा के अनुसार विद्यार्थियों में गाँधी जी के विचारों एवं मूल्यों के प्रसार हेतु राज्य सरकार के निर्देशानुसार “सर्वोदय विचार परीक्षा- 2022” आयोजित की जानी है।
- परीक्षा के आयोजन हेतु नोडल एजेन्सी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर, राजस्थान होगा। परीक्षा हेतु सैद्धान्तिक परामर्शदात्री संस्था राजस्थान राज्य गाँधी स्मारक निधि है ।
- परीक्षा के लिए तीन ग्रुप होंगे ग्रुप-1 में कक्षा 6-8 ग्रुप-2 में कक्षा 9-12 तक तथा ग्रुप-3 में महाविद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थी भाग लेंगे। (1) ग्रुप-1 के लिए परीक्षा प्रश्न पत्र में 50 प्रश्न बहुवैकल्पिक जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा(2) ग्रुप-2 व 3 के लिए परीक्षा प्रश्न पत्र में 100 बहुवैकल्पिक प्रश्न होंगे जिन्हें 90 मिनट में हल करना होगा।
- महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा दिनांक 12 अक्टूबर, 2022 को अपरान्ह: 02.00 बजे से 03.30 बजे तक माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर द्वारा आयोजित की जायेगी। यह परीक्षा सभी जिलों में निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी।
- परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर संबंधित विद्यालय UDISE Code व महाविद्यालय अपने AISHE CODE का व AISHE में रजिस्ट्रर्ड ई-मेल / मोबाईल पर भेजे गये पासवर्ड का उपयोग कर दिनांक 25.08.2022 से 10.09.2022 (रात्रि 12:00 बजे) तक कर सकते है ऑनलाईन आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र का नमूना तथा दिशा-निर्देश बोर्ड की वेबसाईट पर उपलब्ध हैं।
- इस परीक्षा का पाठ्यक्रम गाँधीजी के जीवनवृत, उनके आदर्श एवं समर्पण से संबंधित पुस्तको से रहेगा विस्तृत जानकारी एवं पाठ्यक्रम बोर्ड की बेवसाईट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जायेगा।
- उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने वाले समस्त छात्र / छात्राओं में से वरीयता प्राप्त छात्र / छात्राओं (विद्यालय स्तर ग्रुप 1 व 2 एवं महाविद्यालय स्तर ग्रुप 3 पर पृथक-पृथक ) को राज्य स्तर और जिला स्तर पर पुरस्कृत किया जायेगा। जिसकी सूची ऑनलाईन प्रसारित की जायेगी। पुरस्कारों की घोषणा पृथक से की जायेगी।
- उक्त परीक्षा हेतु ऑनलाईन आवेदन निःशुल्क रहेगा।
- ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र भरने हेतु आई.डी एवं पासवर्ड सम्बन्धी जानकारी IT & C शाखा के फोन नं. 0145-2632865 से प्राप्त की जा सकती है अथवा [email protected] पर अपना विद्यालय / AISHE CODE के साथ ई-मेल करें। 10. परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी हेतु बोर्ड कन्ट्रोल रूम नम्बर 0145-2632866 2632867. 2632868 पर सम्पर्क करें।
नोट- कृपया निम्नलिखित लिंक पर क्लिक करके पूर्ण जानकारी अवश्य प्राप्त कीजिए।
https://rajeduboard.rajasthan.gov.in/Sarvodaya2022/S2022.htm
राज्य स्तरीय महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा- 2022
BSER AJMER : “महात्मा गांधी सर्वोदय विचार परीक्षा-2022” का पाठ्यक्रम जारी (स्नातक/स्नातकोत्तर, कक्षा 9 से 12 एवं कक्षा 6 से 8 के विद्यार्थियों के लिए


