
शिक्षा विभाग राजस्थान के समस्त राजकीय व निजी मान्यता प्राप्त स्कुलो द्वारा कक्षा 5 एवं कक्षा 8 पूरक परीक्षा 2022 के अंक / अनुपस्थिति प्रविष्टि का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है।कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएँ, राजस्थान बीकानेर के आदेश क्रमांक शिविरा / प्राशि / पंविप / 5वीं-8वीं / पूरक परीक्षा / 2022 दिनाँक 11-10-2022 द्वारा सभी विद्यालयों को कक्षा 5 पूरक परीक्षा 2022 के अंक / अनुपस्थिति प्रविष्ठि तथा आवश्यक संशोधन हेतु डाईट लोगिन पर मोड्यूल प्रदान कर एवं कक्षा 8 पूरक परीक्षा 2022 के समान प्रकृति के प्रकरण इस कार्यालय को भेजने हेतु दिनांक 15. 10. 2022 तक का समय दिया गया था। तकनीकी सहयोगी एन.आई.सी. जयपुर द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार अभी भी बहुत से जिलों के कक्षा 5 वीं एवं 8 वीं पूरक परीक्षा के परीक्षार्थियों की अंक / अनुपस्थिति प्रविष्ठि पूर्ण नहीं है जिसके कारण पूरक परीक्षा के शत-प्रतिशत परिणाम की घोषणा में विलम्ब हो रहा है साथ ही विद्यार्थियों / संस्थाप्रधानों में संशय की स्थिति बनी हुई है।
कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएँ, राजस्थान बीकानेर द्वारा एक अंतिम अवसर प्रदान करते हुए कक्षा 5 पूरक परीक्षा 2022 के अंक / अनुपस्थिति प्रविष्ठि तथा संशोधन करने हेतु मोड्यूल डाईट लोगिन पर दिनांक – 29.10.2022 रात्रि 11.59 बजे तक पुनः प्रारंभ किया गया है। उक्त समयावधि के बाद अंक / अनुपस्थिति प्रविष्ठि से कोई परीक्षार्थी वंचित रहता है तो संबंधित संस्था प्रधान, पीईईओ / यूसीईओ, कक्षा 5वीं 8वीं परीक्षा प्रभारी डाईट एवं संबंधित प्राचार्य डाईट का उत्तरदायित्व निर्धारण किया जाएगा एवं सक्षम स्तर पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जाएगी।

