Site logo

Mission Start 2023-24 मिशन स्टार्ट 2023- 24|CONTENT, EDUCATION SCHEMES, LATEST UPDATES & NOTIFICATION

मिशन स्टार्ट कार्यक्रम का परिचय


5 सितम्बर 2023 को शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री महोदय एवं शिक्षा विभाग द्वारा दूरस्थ इलाकों के ऐसे विद्यालयों के लिए यह कार्यक्रम शुरु किया गया जिसमें शिक्षकों के पद रिक्त या विषयाध्यापकों की कमी होने के कारण विद्यार्थियों को विभाग द्वारा निर्मित डिजिटल कंटेंट के द्वारा पढ़ाई करवाई जाएगी ताकि विद्यार्थियों की अध्ययन की निरंतरता पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़े ।

Mission Start 2023 24 / मिशन स्टार्ट 2023 :- शिक्षा विभाग द्वारा “ब्लेन्डेड मोड ऑफ लर्निंग” के प्रयोग से शिक्षा को प्रभावी बनाने की दिशा में कार्य किया गया है। डिजिटल शिक्षा सभी शिक्षार्थियों के लिए एक आनन्ददायक साधन है । विशेष रूप से स्कूली विद्यार्थियों के सीखने के लिए यह एक अत्यन्त प्रभावी माध्यम सिद्ध हो रहा है, क्योंकि डिजिटल शिक्षा से मिलने वाली ऑडियो वीडियो सुविधा विद्यार्थियों के मस्तिष्क में ना केवल संज्ञानात्मक तत्वों की वृद्धि करती है बल्कि विद्यार्थियो में विषय के प्रति रोचकता एवं उत्साह को भी बढ़ाती है।

यह कार्यक्रम राज्य के दूरदराज के इलाकों मे अध्ययनरत् उन विद्यार्थियों को ध्यान में रखकर तैयार किया है, जहां शिक्षा की पहुंच पर ध्यान दिए जाने की आवश्यकता है अर्थात् या तो इन विद्यालयों में शिक्षकों के पद रिक्त है अथवा अन्य किसी कारणवश विषयाध्यापकों की उपलब्धता में कमी है।

ई–कन्टेन्ट की उपलब्धता एवं मैपिंगः

  • हार्ड डिस्क के माध्यम से : प्रत्येक विद्यालय तक हार्डडिस्क के माध्यम से ई-कंटेट की पहुंच करने के लिए समसा आईसीटी सेल द्वारा इस हेतु 15070 हार्डडिस्क (4TB) की ई-कंटेट सहित विद्यालयों तक पहुंचायी जायेगी। समस्त अधिनस्थों को समसा द्वारा आवश्यकतानुसार तकनीकी सहयोग प्रदान किया जायेगा ।
  • विभागीय यू-ट्यूब चैनल के माध्यम से : विद्यालय में इंटरनेट की उपलब्धता होने की स्थिति में विभागीय यूट्यूब चैनल के माध्यम से कंटेट दिखाया जाना सुनिश्चित करेंगें ।
  • ई-कंटेट द्वारा निरन्तर कक्षा शिक्षणः विद्यालय में ई-कंटेट की पहुंच सुनिश्चत करने के पश्चात् प्रतिदिन विद्यालयवार निर्धारित समय सारणी के अनुसार कक्षाएं लिया जाना सुनिश्चित किया जाये।
  • ई-कंटेट की मैपिंगः समस्त पाठ्यक्रम के लिए निर्मित ई-कंटेट में से कौनसा कंटेट किस विषय वस्तु के लिए निर्धारित है इसे स्कूल लैसन गाईडेंस मॉडयूल में वर्णित किया गया है। इस मैपिंग किये गये ई-कंटेट के अनुरूप ही कक्षा-कक्ष में रिक्त कालांश में उसी विषय के शिक्षण के लिए दिये गये ई-कन्टेन्ट के लिंक अथवा सामग्री का हीं उपयोग किया जाये ।

Mission Start 2023 24 के तहत विद्यालयवार समय सारणी तैयार करना:-

विद्यालय में रिक्त पदों एवं अनुपस्थित शिक्षकों की संख्या क्रम के लिए बनाये गये स्कूल लैसन गाईडेंस मॉड्यूल के अनुसार विषय के रिक्त कालांश की पूर्ति हेतु उसी विषय के शिक्षण के लिए उपयोग किये जाने के लिए समय-सारणी का निर्माण किया जाना है ।
उक्त निर्मित समय सारणी का प्रिंट विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाना अनिवार्य रहेगा।

ई-कन्टेन्ट का उपयोगः– कक्षा 9 से 12 तक के शैक्षिक रिक्त पदों के अनुरूप ई-कन्टेन्ट का उपयोग निर्धारित समय सारणी के अनुसार किया जाना है ।
शालादर्पण मॉड्यूल पर प्रविष्टिः- स्कूल लैसन गाईडेंस मॉड्यूल के अनुसार निर्मित की गई समय सारणी को प्रत्येक सप्ताह के शुक्रवार को शालादर्पण मॉडयूल पर प्रविष्ट किया जाना है ।

Mission Start 2023 24 के तहत दायित्व और कर्तव्य

संस्था प्रधान स्तर पर :-

  • कार्यक्रम की मॉनिटरिंग हेतु विद्यालय स्तर पर एक शिक्षक को Mission Start 2023 24 प्रभारी बनाएगें ।
  • अपने विद्यालय में कक्षा 9 से 12 के रिक्त पदों एवं अनुपस्थित शिक्षकों के कालांश निर्धारित करते हुए ई-कन्टेन्ट के माध्यम से शिक्षण हेतु समय सारणी का निर्माण करेंगे एवं इस समय सारणी के अनुसार शिक्षण का सुचारू संचालन करवाया जाना सुनिश्चित करेंगे ।
  • विद्यालयवार समय-सारणी का निर्धारण मिशन स्टार्ट कार्यक्रम के लिए निर्धारित स्कूल लैसन गाईडेंस मॉडयूल फॉर Mission Start 2023 24 के अनुरूप हीं किया जाना है । रिक्त कालांश की पूर्ति हेतु उसी विषय के शिक्षण के लिए दिये गये ई-कन्टेन्ट के लिंक अथवा सामग्री का हीं उपयोग किया जाना है ।
  • प्रत्येक शुक्रवार को आगामी सप्ताह की समय सारणी शालादर्पण मॉड्यूल में प्रविष्ट करने का दायित्व मिशन स्टार्ट प्रभारी शिक्षक का रहेगा। उक्त डाटा की कक्षाध्यापक द्वारा शाला दर्पण पर यथासमय प्रविष्टि करवाए । उक्त समय सारणी को प्रिंट करके विद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाना सुनिश्चित करेंगे ।
  • पीटीएम में माता-पिता की भागीदारी सुनिश्चित करें ।
  • शिक्षकों का संबलन करने हेतु उनकी बेस्ट प्रेक्टिसेज को सराहेगें व विद्यालय स्तर पर सम्मानित करें ।

मिशन स्टार्ट टाइम टेबल अपलोड के लिए FAQ

मिशन स्टार्ट भारत सरकार की एक पहल है जिसका उद्देश्य देश के सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है। इस पहल के तहत, कक्षा 9 से 12 तक के सभी सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में मिशन स्टार्ट कार्यक्रम लागू किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य इन विद्यालयों में छात्रों की शैक्षिक उपलब्धियों को बढ़ाना है।

मिशन स्टार्ट टाइम टेबल अपलोड

मिशन स्टार्ट कार्यक्रम के तहत, प्रत्येक विद्यालय को एक टाइम टेबल तैयार करना होता है। इस टाइम टेबल में छात्रों के लिए कक्षाओं, अतिरिक्त गतिविधियों और अन्य कार्यक्रमों का समय निर्धारित किया जाता है। विद्यालयों को अपने टाइम टेबल को शाला दर्पण पोर्टल पर अपलोड करना होता है।

मिशन स्टार्ट टाइम टेबल अपलोड के लिए FAQ

मिशन स्टार्ट टाइम टेबल अपलोड के संबंध में कुछ अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQ) निम्नलिखित हैं:

1. हमारे जिले के मॉडल विद्यालय भी प्रदर्शित हो रहे हैं, परंतु यहां मिशन स्टार्ट का संचालन नहीं हो रहा। एंट्री कैसे करें?

📌 मॉडल विद्यालयों को कुल विद्यालय संख्या में सम्मिलित नहीं किया गया है, परंतु फिर भी यदि मॉडल विद्यालय के शाला दर्पण पर एंट्री के लिए मॉड्यूल मिले तो not prepared select करके रीजन में “विद्यालय मॉडल स्कूल है,” भरना है।

2. हमारे जिले के कुछ महात्मा गांधी विद्यालयों में केवल कक्षा 1-8 तक संचालित है, तथा विद्यालय के शालादर्पण स्कूल लॉगिन पर भी एंट्री मॉड्यूल आ रहा है? परंतु यहां मिशन स्टार्ट का संचालन नहीं हो रहा। एंट्री कैसे करे?

📌 जिन महात्मा गांधी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 संचालित नहीं हो रही है उन विद्यालयों में not prepared का ऑप्शन भर जाकर कारण में लिखा जाना है महात्मा गांधी विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक संचालित है।

3. टाइम टेबल अपलोड करते समय कोई समस्या आ रही है। क्या करें?

📌 यदि टाइम टेबल अपलोड करते समय कोई समस्या आ रही है, तो कृपया शाला दर्पण हेल्पलाइन नंबर 1800-233-3343 पर संपर्क करें।

4. टाइम टेबल अपलोड करने की अंतिम तिथि क्या है?

📌 टाइम टेबल अपलोड करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर, 2023 है।

अतिरिक्त जानकारी

मिशन स्टार्ट टाइम टेबल अपलोड करने के लिए, कृपया निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. शाला दर्पण पोर्टल पर लॉग इन करें।
  2. विद्यालय टैब पर क्लिक करें।
  3. प्रशासन टैब पर क्लिक करें।
  4. टाइम टेबल टैब पर क्लिक करें।
  5. नया टाइम टेबल बटन पर क्लिक करें।
  6. टाइम टेबल विकल्पों को भरें।
  7. सबमिट बटन पर क्लिक करें।

सावधानियां

टाइम टेबल अपलोड करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखें:

  • टाइम टेबल में सभी आवश्यक जानकारी भरें।
  • टाइम टेबल में कोई त्रुटि न हो।
  • टाइम टेबल को अंतिम तिथि से पहले अपलोड करें।

निष्कर्ष

FAQ continued

मिशन स्टार्ट टाइम टेबल अपलोड एक महत्वपूर्ण कार्य है। इस कार्य को समय पर और सही तरीके से करने से विद्यालयों को मिशन स्टार्ट कार्यक्रम के लाभों को प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

मिशन स्टार्ट टाइम टेबल अपलोड के दो मुख्य FAQ के जवाब:

  1. हमारे जिले के मॉडल विद्यालय भी प्रदर्शित हो रहे है, परंतु यहां मिशन स्टार्ट का संचालन नही हो रहा । एंट्री कैसे करे ?

📌मॉडल विद्यालयों को कुल विद्यालय संख्या में सम्मिलित नहीं किया गया गया है, परंतु फिर भी यदि मॉडल विद्यालय के शाला दर्पण पर एंट्री के लिए मॉड्यूल मिले तो not prepared select करके रीजन में “विद्यालय मॉडल स्कूल है,” भरना है।

  1. हमारे जिले के कुछ महात्मा गांधी विद्यालयों में केवल कक्षा 1-8 तक संचालित है, तथा विद्यालय के शालादर्पण स्कूल लॉगिन पर भी एंट्री मॉड्यूल आ रहा है? परंतु यहां मिशन स्टार्ट का संचालन नही हो रहा । एंट्री कैसे करे ?
    📌जिन महात्मा गांधी विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 संचालित नहीं हो रही है उन विद्यालयों में not prepared का ऑप्शन भर जाकर कारण में लिखा जाना है महात्मा गांधी विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक संचालित है।

शालादर्पण सेल जयपुर से समन्वय करके

Order copies