“राजस्थान के शिक्षा में बढते कदम” कार्यक्रम के तहत् अकादमिक विषयक आधारित मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक आयोजन के संबंध में निदेशालय बीकानेर ने आज विस्तृत निर्देश जारी कर दिए है। इस अकादमिक विषयक आधारित मासिक स्टाफ समीक्षा बैठक आयोजन दिनाँक 13 फरवरी 2023 को राजस्थान के समस्त राजकीय विद्यालयों में किया जाना है। आइये, पूरी जानकारी प्राप्त करते है।
🔴 🔵 RKSMBK – अकादमिक स्टाफ रिव्यु मीटिंग 🔴🔵
सभी पीईईओ को 13 फरवरी 2023 को अपने स्कूलों में ग्रेड 3-8 पढ़ाने वाले सभी शिक्षकों के साथ स्टॉफ रिव्यु मीटिंग आयोजित करनी होगी
🎯🔖 अकादमिक स्टाफ रिवियू मीटिंग का एजेंडा: 🔖
सभी शिक्षकों के साथ
- विद्यालय का विजन सेट करना ⛰
- लक्ष्य को हासिल करने का प्लान 🧗🏽♂
- अप्रैल के RKSMBK-3 दक्षताओं पर चर्चा 🎯
स्टॉफ रिव्यु मीटिंग के दौरान उपयोग किए जाने वाले पीपीटी/google forms/competency posters इस लिंक पर उपलब्ध होंगे: 🔗🖥 https://bit.ly/rksmbkcompetencyposters
🔵🔖 RKSMBK PEEO/UCEEO फीडबैक : किसी भी सुझाव, चिंताओं, विचारों, सर्वोत्तम प्रथाओं को इस Google फ़ॉर्म के माध्यम से साझा किया जा सकता है।
🔗 फीडबैक फॉर्म का लिंक: https://bit.ly/rksmbkfeedback
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत विभाग द्वारा विद्यार्थियों की दक्षता सुधार हेतु अनवरत प्रयास किये जा रहे है। इस हेतु वर्ककों के माध्यम से दक्षता आधारित शिक्षण के पश्चात करवाए गए आरकेएसएमबीके आकलनों के परिणाम सुधार हेतु प्रत्येक विद्यालय में मेगा पीटीएम की तर्ज पर प्रतिमाह अकादमिक विषयक आधारित आरकेएसएमबीके स्टाफ समीक्षा बैठक दिनांक 13. 02.2023 को आयोजित की जानी है। उक्त बैठक में मुख्यतः अग्रांकित विषयकों पर चर्चा की जानी है–
- विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर कक्षावार, विषयवार तथा दक्षतावार चर्चा:- विद्यार्थियों के आरकेएसएमबीके आकलन में प्रदर्शन पर कक्षावार, विषयवार व दक्षतावार चर्चा की जानी है। इसके लिए संस्था प्रधान तथा पीईईओ को उनके शालादर्पण लॉगइन पर आरकेएसएसबीके एप टैब में अधीनस्थ विद्यालयों के कक्षावार विद्यार्थीवार दक्षता प्रदर्शन सूची उपलब्ध करवाई गई है जिसे उन्हें स्टाफ मीटिंग से पूर्व डाउनलोड कर संधारित करना होगा। साथ ही कक्षा 3-8 हिन्दी, अंग्रेजी, गणित पढ़ाने वाले शिक्षकों के आरकेएसएमबीके शिक्षक एवं पर भी (दिखाए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार) विद्यार्थियों का दक्षतावार प्रदर्शन उपलब्ध करवाया गया है। जिस पर प्रत्येक संस्था प्रधान / पीईईओ को शिक्षकों के साथ चर्चा करनी चाहिए।

2. विद्यार्थियों की वर्कबुक जांच की स्थिति संस्था प्रधान / पीईईओ को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी वर्कबुक ना केवल जांची गई हो अपितु शिक्षकों द्वारा वकबुक में त्रुटि सुधार हेतु सुझाव भी दिये गये हो।
3. आरकेएसएमबीके आकलन के डेटा की समीक्षा करना एवं इस समीक्षा के आधार पर दक्षताओं की पहचान करना:- इस हेतु भी शिक्षकों को एप पर विद्यार्थियों के दक्षता प्रदर्शन का कक्षावार विषयवार रिपोर्ट उपलब्ध करवायी गई है। शिक्षक एप पर आकलनों में निर्धारित दक्षताओं में अपनी कक्षा की स्थिति देख सकते है। साथ ही उन्हें यह भी पता लग सकेगा कि किस दक्षता में उनके अधिकांश विद्यार्थी संघर्ष कर रहे है, अतः दोबारा पढ़ाया जाना आवश्यक है। विद्यार्थीवार दक्षता प्रदर्शन सूची को भी एप के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है।

संस्था प्रधान तथा पीईईओ को चाहिए कि वे आरकेएसएमबीके आकलन डाटा की विद्यालयवार कक्षावार तथा विद्यार्थीवार समीक्षा करें और शिक्षकों को उन दक्षताओं को पुनः पढाने के लिए प्रेरित करे जिनमें अधिकांश विद्यार्थियों के एक स्टार ही है।

ताकि सभी विद्यार्थी उस दक्षता को सही प्रकार से समझ सकें। शिक्षकों द्वारा उन दक्षताओं पर विशेषत: ध्यान केन्द्रित करवाना, जिन पर विद्यार्थियों को लक्षित समर्थन दिया जाना है।
4. दक्षताओं में सुधार हेतु शिक्षकों के साथ अकादमिक योजना बनाकर उसकी अनवरत् समीक्षा करना:- शालादर्पण मॉड्यूल पर पीईईओ तथा संस्था प्रधान के लिये आरकेएसएनबीके टैब में विद्यालयवार कक्षावार, विद्यार्थीवार, स्टार आधारित प्रदर्शन रिपोर्ट के साथ ही प्रत्येक शिक्षक द्वारा अर्जित मैडल्स व सिक्को की रिपोर्ट भी अग्रानुसार उपलब्ध करवायी गई है –

प्रत्येक संस्था प्रधान / पीईईओ को चाहिए कि यह रिपोर्ट प्रत्येक स्टाफ मीटिंग से पूर्व डाउनलोड करें व स्टाफ मीटिंग में इसके अनुसार विद्यार्थीवार दक्षता सुधार हेतु प्रयासों के लिए अकादमिक योजना बनाये तथा अगली स्टाफ मीटिंग में इस योजना की पुनः समीक्षा करें एवं आगे के लिए विद्यार्थी के दक्षता प्रदर्शन हेतु किये जाने वाले सुधार के प्रयासों की अनवरत समीक्षा करें।
5. प्रत्येक विद्यार्थी की व्यैक्तिक विशेषताओं तथा वैचारिक समझ को केन्द्रित करने के लिए शिक्षकों को अभिप्रेरित करना:- आरकेएसएमबीके शिक्षक एप पर प्रत्येक विद्यार्थी के दक्षतावार प्रदर्शन में रही कमियों के आधार पर सुझावात्मक वीडियो तथा करणीय कार्य सुझाये गये है।

संस्था प्रधान / पीईईओ को चाहिए कि वे शिक्षकों को समझाये कि प्रत्येक विद्यार्थी भिन्न होता है तथा विद्यार्थी को जिस भी दक्षता में सुधार की जरूरत है उसे पुनः पढाये ताकि विद्यार्थी दक्षता की पूर्ण प्राप्ति कर सकें। साथ हीं शिक्षकों को उनके एप पर दिये गये सुझावात्मक वीडियो के अधिकतम प्रयोग के विषय में अभिप्रेरित करें।
- गतिविधि आधारित शिक्षण की समीक्षा:– प्रत्येक संस्था प्रधान / पीईईओ का दायित्व है कि वे यह समीक्षा करें कि उनके अधीनस्थ विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की दक्षता सुधार के लिए किन माध्यमों का प्रयोग किया जा रहा है। किसी भी गतिविधि को समझाने के लिए शिक्षक द्वारा किस प्रकार की ABL को उपयोग में लाया जा रहा है।
- शिक्षकों द्वारा आरकेएसएमबीके एप के उपयोग एवं इसके माध्यम से अर्जित किए गए सिक्कों तथा मेडल्स पर चर्चा:- राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत् शिक्षकों को सहयोग के लिए आरकेएसएमबीके एप बनाया गया। जिसके माध्यम से शिक्षकों ने आरकेएसएमबीके आकलनों की ओसीआर अपलोड की इस एप पर शिक्षकों को विद्यार्थियों की दक्षता सुधार के लिए वीडियो सुझाव उपलब्ध करवाये जाते है।
- शिक्षक प्रति सप्ताह 100 सिक्के अर्जित कर सकते है। साथ ही कार्यपूर्णता पर सिक्के एवं मैडल्स भी प्रदान किये जाते है। एप पर पंचायत लीडर बोर्ड देखे आइकन के माध्यम से शिक्षक उपलब्धियों में अपनी अर्जित मैडल तथा सिक्के देख सकते है एप पर दिये गये स्क्रीनशॉट के अनुसार पंचायत लीडर बोर्ड पर अपनी स्थिति देख सकते है।

पीईईओ अपनी शालादर्पण लॉगइन के माध्यम से अधीनस्थ समस्त विद्यालयों की विद्यालयवार तथा कक्षा 3 से 8 पढ़ाने वाले के नाम के अनुसार आरकेएसएमबीके टैब में रिपोर्ट जनरेट कर सकेंगे।

साथ ही संस्था प्रधानों को भी शालादर्पण लागइन पर उनके विद्यालय के शिक्षकों के सिक्के तथा मैडल्स की संख्यात्मक रिपोर्ट जनरेट कर सकेंगे।

प्रत्येक स्टाफ मीटिंग से पूर्व संस्था प्रधान / पीईईओ शालादर्पण के माध्यम से विद्यालयवार शिक्षकों की मैडल तथा सिक्कों की रिपोर्ट डाउनलोड कर उनकी समीक्षा करें तथा उन्हें अधिक सिक्के तथा मैडल्स अर्जित करने हेतु प्रेरित करें।
संसाधन:- प्रभावी एसआरएम आयोजित करने के लिए सामग्री और विधियों के साथ विस्तृत पीडीएफ विभाग द्वारा पीईईओ के साथ साझा किया जाएगा। राज्य के सभी शिक्षकों की खातिर एक मॉडल आरकेएसएमबीके एसआरएम वीडियो भी साझा किया जाएगा, जिससे पीईओ अपने स्कूलों में एक एसआरएम आयोजित करने के लिए विचार ले सकते हैं। पीडीएफ एवं वीडियो को व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया जाएगा, इसलिए इसके लिए पीईईओ को सक्रिय रहने की जरूरत है।
निगरानी फॉर्म:- सभी पीईईओ को निगरानी फॉर्म भरना सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया जाता है एसआरएम के संचालन की निगरानी राज्य द्वारा की जाएगी और इसलिए इसे बैठक के बाद करने की आवश्यकता है।
फीडबैक फॉर्म:- विभाग पीईओ के लिए एक फीडबैक फॉर्म भी लॉन्च कर रहा है, जिसका उपयोग प्रतिक्रिया देने, प्रश्न पूछने और आरकेएसएमबीके कार्यक्रम के लिए सुझाव देने के लिए किया जा सकता है। इसलिए पीईईओ से अनुरोध है कि वे फीडबैक फॉर्म भरने के लिए समय निकाले जिसे साझा किया जाएगा और इसका उपयोग समग्र रूप से आरकेएसएमबीके को बेहतर बनाने के साधन के रूप में करें। यह फीडबैक फॉर्म व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया जाएगा स्टाफ बैठक के आयोजन की कार्यवाही की जानी सुनिश्चित की जाये। संलग्न उपरोक्तानुसार।

