महात्मा गांधी स्कूल चैनपुरा में आज जोश टॉक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसके अंतर्गत 1971 के भारत-पाक युद्ध के नायक व इंडियन फाउंडेशन के चेयर पर्सन कैप्टन गंगाराम चौधरी ने ओजस्वी और जोशीले व्याख्यान से विद्यालय के युवा एनसीसी कैरेट मे गर्व और देशभक्ति और की भावना का संचार कर दिया। उन्होंने 1971 की जंग के अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किए । उन्होंने बताया कि उनकी शुरुआती पढ़ाई गांव के एक सरकारी विद्यालय से हुई एवं आर्मी में एक बड़े अफसर के रूप में अपने दायित्व निभाकर देश भक्ति और कर्तव्य परायणता की मिसाल पेश की । कैप्टन गंगाराम चौधरी ने भावुक होते हुए बताया वो भारत-पाक युद्ध के दौरान 11 महीने 15 दिन तक पाकिस्तान में बंदी के रूप में रहे परंतु विपरीत परिस्थितियों में कभी हार नहीं मानी उपस्थित सभी छात्र एवं एनसीसी कैडेट ऑडियो विजुअल के माध्यम से प्रस्तुत इन गतिविधियों को देखकर रोमांचित और प्रोत्साहित हुए । कैप्टन गंगाराम चौधरी ने एक भामाशाह के रूप में विद्यालय को स्मार्ट एलईडी टीवी भेंट की। इसी प्रकार समय-समय पर कैप्टन चौधरी विद्यालय में भी अपना अमूल्य योगदान देते रहे हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती निमेश चारण ने विद्यालय परिवार की ओर से कैप्टन गंगाराम चौधरी और विक्रम सिंह राजोला के द्वारा विद्यालय में दिए गए अमूल्य योगदान के लिए उनका धन्यवाद ज्ञापित किया।
NCC | महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, चैनपुरा, जोधपुर

02
Feb