Site logo

Now the salary of teachers who are against their posts will be made, a new module will be created

अब पद विरुद्ध लगे शिक्षकों का वेतन बनेगा, नया मॉड्यूल बना

जिन शिक्षकों का वेतन नहीं बन रहा या पद नहीं होने के कारण वेतन बकाया चल रहा है तो उनके लिए शिक्षा विभाग ने नया मॉड्यूल तैयार किया है। इसमें सक्षम अधिकारी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के पांच दिन में संबंधित शिक्षक का वेतन बन जाएगा। इसके बाद भी किसी शिक्षक का वेतन किन्हीं कारणों से अटकता है तो नियु​िक्त अधिकारी द्वारा भेजा गया ऑनलाइन प्रस्ताव संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा के समक्ष जाएगा और वे वेतन की व्यवस्था करेंगे।

सरकारी स्कूलों में पद नहीं होते हुए भी कई शिक्षक पद विरुद्ध तो एक पद पर दो शिक्षक गला देते हैं और बाद में वेतन संबंधी दिक्कतें आती हैं। अब शाला दर्पण पोर्टल पर बनाए नए मॉड्यूल में आहरण-वितरण अधिकारी कार्यालय के पे-मैनेजर व आईएफएमएस अनुसार पदों का इंद्राज कर उन पदों के विरुद्ध आहरित वेतन की सूचना देगा। जिस पद के लिए वेतन आहरण करना है, यानी तृतीय श्रेणी का जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय व वरिष्ठ अध्यापक व समकक्ष पदों के लिए संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा और व्याख्याता, उप प्राचार्य व प्राचार्य के लिए माध्यमिक शिक्षा में सक्षम अधिकारी को भेजेगा। वेतन प्रस्ताव मिलने के 5 दिन में नियुक्ति अधिकारी वेतन के आदेश करेंगे। नियुक्ति अधिकारी द्वारा वेतन आदेश नहीं किए जाते हैं तो संयुक्त निदेशक कार्मिक उन प्रकरणों को निदेशक के पास भेजेंगे।