
13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) ‘नथिंग लाइक वोटिंग, आई वोट फॉर श्योर’ (वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं) थीम के साथ मनाया जाएगा
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) के 13वें राष्ट्रीय स्तर के समारोह में दोपहर 12 बजे जोरावर ऑडिटोरियम, मानेकशॉ सेंटर, दिल्ली कैंट, नई दिल्ली में बतौर मुख्य अतिथि होंगी शामिल, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह में होंगे शामिल
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रीय मतदाता दिवस (एनवीडी) के 13वें राष्ट्रीय स्तर के समारोह में दोपहर 12 बजे जोरावर ऑडिटोरियम, मानेकशॉ सेंटर, दिल्ली कैंट, नई दिल्ली में बतौर मुख्य अतिथि होंगी शामिल, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू सम्मानित अतिथि के रूप में समारोह में होंगे शामिल
दिनांक 25 जनवरी, 2023 को 13 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न गतिविधियों को आयोजित करने एवं मतदाता को शपथ दिलवाने हेतु निम्नानुसार निर्देश निदेशालय, बीकानेर द्वारा जारी किए गए है।
प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को देशभर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह मनाया जाता है। दिनांक 25 जनवरी, 2023 को प्रातः 11 बजे समस्त राजकीय/ गैर राजकीय विद्यालयों एवं कार्यालयों में समारोह आयोजित कर “मतदाता शपथ दिलवाई जाएगी ।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023 को ली जाने वाली शपथ निम्नानुसार है।
शपथ
राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2023
” हम, भारत के नागरिक, लोकतन्त्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।”

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन
भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष २५ जनवरी को मनाया जाता है। विश्व में भारत जैसे सबसे बड़े लोकतंत्र में मतदान को लेकर कम होते रुझान को देखते हुए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाने लगा था। इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केंद्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी, जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी। इस सिलसिले में 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे और उन्हें निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएंगे। पहचान पत्र बांटने का काम सामाजिक, शैक्षणिक व गैर-राजनीतिक व्यक्ति करेंगे। इस मौके पर मतदाताओं को एक बैज भी दिया जाएगा, जिसमें लोगो के साथ नारा अंकित होगा ‘मतदाता बनने पर गर्व है, मतदान को तैयार हैं।’
Celebration of National Voters’ Day
National Voters’ Day is celebrated in India on 25 January every year. National Voter’s Day was celebrated in view of the decreasing trend regarding voting in the largest democracy like India in the world. The purpose of the Election Commission behind its celebration was that every year in all the polling station areas across the country, all those eligible voters would be identified, who would have turned 18 years of age on January 1. In this connection, the names of new voters who are 18 years of age or above will be entered in the voter list and they will be handed over election photo identity cards. Social, educational and non-political persons will do the work of distributing identity cards. On this occasion, voters will also be given a badge, in which the slogan ‘Proud to be a voter, ready to vote’ will be inscribed with the logo