
MDM योजनान्तर्गत दैनिक व मासिक मैसेज नियमित भेजने के संबंध में राजस्थान सरकार के आयुक्तालय मिड डे मील योजना (Mid Day Meal Scheme) द्वारा आदेश क्रमांक F4 (378)/प्रार. शिक्षा / MDM / IVRS (जिलों मे पत्राचार ) / 2018-20191 दिनांक:- 07.11.2022 पारित किया गया है।
इस आदेश द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा० शिक्षा) समस्त जिला, राजस्थान को मिड डे मिल योजनान्तर्गत Automated Monitoring System (AMS) के संबंध में निर्देशित किया गया है कि
मिड डे मील योजनान्तर्गत विद्यालय स्तर से मासिक / प्रतिदिन आधार पर मैसेज किया जाना होता है जिसके आधार पर पर MIS/Exceptional Reports का निर्माण होता है, इन रिपोर्टस को आप (http://164.100.160,114 पर देख सकते हैं किंतु जिला / ब्लॉक स्तर से मॉनिटरिंग के अभाव में विद्यालयों से मासिक / प्रतिदिन किये जाने वाले मैसेज की संख्या संतोषजनक नहीं है।
अत: https://mdmhp.nic.in/ पर नियमित रूप से लॉगिन कर अपने जिले के विद्यालयों से किये जाने वाले मैसेज की रिपोर्टस का अवलोकन करे एवं मैसेज नहीं भेजने वाले विद्यालयों हेतु ब्लॉक स्तर से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों से नियमित रूप से मैसेज भिजवाना सुनिश्चित करे।
मिड डे मील सम्बंधित महत्वपूर्ण आदेश की प्रति
