
परिपत्र;-विशेष योग्यजनों की नियुक्ति /पदस्थापन उनके गृह जिले से दूर किये जाने के सम्बन्ध मेंI👇👇
विशेष योग्यजनों की नियुदित/पदस्थापन उनके गृह जिले से दूर किये जाने के कारण उन्हें कार्य पर आने जाने में काफी असुविधा होती है। इस संबंध में इस विभाग के समसंख्यक परिपत्र दिनांक 20.07.2000 एवं 21.08.2008 द्वारा विशेष योग्यजनों की नियुक्ति / पदस्थापन के समय उन्हें उनके इच्छित स्थान अथवा नजदीक नियुक्त / पदया किये जाने के संबंध में विचार किये जाने के निर्देश पारी किये हुए हैं।

(अनुभाग–1) का आदेश प्र सु / राम / अनु1/2022 / स्था.प. विविध / जयपुर दिनाक 18.07.2022
परिपत्र;-विशेष योग्यजनों की नियुक्ति /पदस्थापन उनके गृह जिले से दूर किये जाने के सम्बन्ध में पीडीएफ PDFDownload