राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

Daily KnowledgePDF पीडीएफ कॉर्नरनियम उपनियम

पेंशन विभाग द्वारा पेंशनर्स को उपलब्ध करायी जा रही पेंशन सम्बंधित सूचना

images 2023 01 27T224244.401 | Shalasaral

पेंशनर्स / पारिवारिक पेंशनर्स को भुगतान की जा रही पेंशन की जानकारी हेतु पेंशनर को विभाग द्वारा निम्न सुविधाऐं प्रदान की गई है:-

1. पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग की वेबसाईट आईएफपीएमएस या http://pension.raj.nic.in पर pension services Apply for pensioner login से pensioners हेतु portal उपलब्ध कराया गया है।

2. उक्त में लॉगिन कर पेंशनर्स अपनी मासिक पेंशन स्लीप एवं वार्षिक पेंशन विवरण को न्यू / डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते है। मासिक पेंशन स्लीप में निम्न कॉलम में पेंशन का विवरण उपलब्ध है- Basic Pension, Commutation, reduced pension (B- C),DA,IR,Additional pension, FMA (MEDICAL), DH allowance, other allowances, arrear, total allowance (TA), commutation Restoration, TDS, Recovery, Total Deduction (TD), Net Amount (TA-TD)

3. सम्पूर्ण सूचनायें देखने हेतु “NEW REGISTRATION” में यूजर आईडी एवं पासवर्ड सृजित कर पेंशनर्स अपना मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर पेन नम्बर एवं ईमेल की बेसिक डिटेल अपडेट कर सकते है।

4. यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन के उपरांत पेंशनर्स निम्न CAPTION में उपलब्ध सूचनायें व्यू / अपडेट / डाउनलोड / प्रिंट / फिलअप / अपलोड / सबमिट आदि कर सकते हैं:-

(अ) Pension slip मासिक पेंशन स्लिप देखना।

(ब) Update Basic Detail स्वंय की बेसिक सूचना अपडेट करना।

(स) Tax Declaration आयकर में छूट हेतु निवेश की सूचना देना एवं आयकर गणना (खेलकुलेटर)

(द) Form 16 डिजिटली साइंड फार्म नं. 16 को डाउनलोड / प्रिंट करना

( य.) Pensioners Profile स्वंय की प्रोफाइल अपडेट करना

(र) Declaration अलग-अलग केटेगरी पर लागू सामयिक घोषणा की जानकारी।

( ल) JEEVAN PRAMAAN जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के विभिन्न तरीकों की जानकारी, जैसे:-

(i) पेंशन विभाग की वेबसाईट पर अपलोड करना– – ब्लैक फार्मेट न्यू एवं डाउनलोड करना अधिकृत प्रमाणितकर्ता प्राधिकारियों की सूची एवं जीवन प्रमाण-पत्र को अपलोड का स्पेस |

(ii) आधार नम्बर ऑथेन्टिकेट, बायोमेट्रिक मशीन द्वारा लगभग 80000 से अधिक ई-सेवा केन्द्रों की सूची सहित सभी ई-मित्र केन्द्रों, देश के सभी डाकघरों एवं राजस्थान पेंशन विभाग के सभी कार्यालयों में उपलब्ध बायोमैट्रिक मशीन द्वारा।

(iii) जीवन प्रमाण मोबाईल ऐप से फेस ऑथेन्टिकेशन द्वारा

(iv) मैन्युअली / व्यक्तिगत उपस्थिति द्वारा (अ)cretification में पेंशनर्स पर लागू सामयिक प्रमाण पत्रों को अपलोड करने की सुविधा

(ब) Requests में अपनी समस्याओं को ऑनलाईन प्रस्तुत करने की सुविधा

(स) PENDOC में पीपीओ, जीपीओ, सीपीओ को स्वयं डाउनलोड करने की सुविधा

5. Budget Rajasthan मोबाइल ऐप से Pension Payments में स्वयं का पीपीओ नंबर, बैंक खाते के अंतिम चार डिजिट अंकित कर प्रत्येक माह की पेंशन स्लिप / पेंशन पेमेंट डिटेल को देखने / डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

कृपया समस्त पेंशनर एवं पेंशनर संघों को उक्त जानकारी उपलब्ध करावे, ताकि पेंशनर्स इन सुविधाओं को लाभ उठा सकें।

20230127 2236574989924556508245244 | Shalasaral
20230127 2236596581589118161808885 | Shalasaral
20230127 2237018303887384494947998 | Shalasaral
Related posts
Daily Knowledgeई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

5G | क्या आप अपने मोबाइल से 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी का उपयोग कर रहे है?

Daily KnowledgeE COMMERCEप्रश्नोतरीसमाचारों की दुनिया

क्या आपने अपने पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लिया हैं?

Daily KnowledgeEducational NewsRaj Studentsसमाचारों की दुनिया

सीमा सड़क संगठन | पर्वतीय रास्तों पर सीमा सड़क संगठन ने दिखाई ताकत

Employment NewsPDF पीडीएफ कॉर्नरRaj StudentsSchemesई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2023 से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी