
कृपया प्रधानाचार्य पदोन्नति काउंसलिंग में भाग ले रहे समस्त साथियों को अवगत कराएं कि यदि स्टाफ विंडो से अभ्यर्थी के द्वारा ऑप्शन लॉक नहीं किए गए तो उन्हें लॉक करें। यदि उनके द्वारा विकल्प चयन नहीं किया तो वरीयता क्रम के अंत में मानकर राजस्थान में कहीं भी पदस्थापन आदेश जारी किए जाएंगे। समस्त साथियों को सूचित करें🙏
