प्रश्न:- पे मैनेजर/प्रि पेमेनेजर पर कार्मिक के नाम या पिता के नाम मे संशोधन कैसे करे?
उत्तर:-1▪️पे मेनेजर पर नाम संशोधन हेतु पहले आप SIPF आफिस से सम्पर्क करें एवं कार्मिक के नाम /पिता के नाम में जो सुधार करवाना है, वह संशोधन SIPF पोर्टल पर करवायें।
2▪️उसके बाद कार्मिक की पर्सनल आईडी से पेमैनेजर लॉगिन करे एवं नाम संशोधन के लिए रिक्वेस्ट जनरेट करे, यहाँ नाम/पिता का नाम SIPF पोर्टल से ऑटो फेच होगा, आपको केवल डेटा वेरिफाइड कर रिक्वेस्ट जनरेट करनी है, जो DDO के पास फॉरवर्ड हो जायेगी।
3▪️अब DDO लॉगिन से वह रिक्वेस्ट View कर Hod को फॉरवर्ड करावे, Hod से रिक्वेस्ट Approved होने के बाद पेमैनेजर पर कार्मिक के नाम/पिता के नाम मे रिक्वेस्ट के अनुसार संशोधन हो जायेगा।
नोट :- प्रि पेमेनेजर पर कार्मिक के नाम, पिता के नाम एवं जन्मतिथि में संशोधन सीबीईओ के प्रि पेमेनेजर लॉगिन पर उपलब्ध Authorization > Sub DDO Data Update ऑप्शन से होगा।