PFMS पर एकाउंट कैसे active करे? यह एक सामान्य प्रश्न प्रत्येक सन्स्था प्रधान के सामने आता है। आइये, सबसे पहले जान लेते है कि PFMS से क्या आशय है? Public Financial Management System | PFMS के माध्यम से राजकीय संस्था जैसे कि कार्यालय व स्कूल इत्यादि अपने वित्तिय व्यय को भुगतान इत्यादि करते है। सबसे पहले हम हमारे पाठकों को PFMS का लिंक उपलब्ध करवाने का कार्य करेंगे। इस लिंक से आप PFMS की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर सकते है।
PFMS की आधिकारिक वेबसाइट
https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx
आप ऊपरोक्त लिंक से वेबसाइट को ओपन करके सम्पूर्ण सामान्य जानकारी प्राप्त कर सकते है।
PFMS पर एकाउंट कैसे active करे?
1. सबसे पहले स्कूल की मेल id में pfms से id ,पासवर्ड को नोट करे
2. PFMS पर जाए एव लॉगिन में id एव पासवर्ड लिखे एव सबमिट करें
3. लॉगिन होने पर पासवर्ड चेंज करे
4. अब नए सिरे से id एव new पासवर्ड लगा कर लॉगिन करे
5. बैंक एक्टिवेशन के लिए बाई तरफ नीचे की ओर bank ऑप्शन पर जाए
6. तब नीचे एक्टिवेशन e पेमेंट पर क्लिक करे
7. new विंडो में स्कीम में RJ523 लिख कर चर्च करे
8. एक टेबल में सारे विवरण ध्यान से पढ़े एव चेक बॉक्स में टिक करे
9. लास्ट कॉलम में print advice का चयन करें
10. अंत मे सबमिट पर क्लिक करे
11. आपका बैंक अकाउंट एक्टिव हो गया
जीरो बेलेन्स अकाउंट में यूजर ऑपरेटर या अप्रोवर कैसे बनाये?
जीरो बेलेन्स अकाउंट में यूजर ऑपरेटर या अप्रोवर निम्नलिखित तरीके से बनाये
1 सबसे पहले pfms ID एव पासवर्ड से लॉगिन करे
2 बाए तरफ मास्टर पर क्लिक करें
3 next में USER पर जाए फिर add यूजर पर क्लिक करे
4 new टैब में type यूजर में ऑपरेटर /अप्रोवर का चयन करें
5 नीचे नाम ,मोबाइल नम्बर ,मेल id लिख कर सबमिट करें
6 दिए गए मेल में id ,पासवर्ड प्राप्त करे
संकलन हनुमान सिंह व्याख्याता एव शाला दर्पण प्रभारी