राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

Daily KnowledgeGeneral KnowledgeRaj Students

Raj Students | कार्तिकेय सर की जुबानी | गाय व भैंस सड़क पर क्यों बैठते है?

images281829 | Shalasaral

सामान्य विज्ञान के मशहूर शिक्षक श्री कार्तिकेय जी द्वारा सामान्य वार्तालाप में बताए गए सामान्य विज्ञान के नियम आपके लिए प्रस्तुत है।

सड़क के किनारे जानवर क्यों बैठते है?

हम देखते है कि गाय, भैंस इत्यादि जानवर हाई वे, सड़कों इत्यादि पर बैठे मिलते है। इन जानवरों के सड़क पर बैठे रहने के कारण वाहन चालकों को बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

img202208251032251533915460692495194 | Shalasaral
सड़क पर जानवर क्यों बैठते है? www.shalasaral.com

वर्षा ऋतु में कीट, कीड़े, मक्खिया चौपाये जानवरों को परेशान करते है।

जैसा कि हम जानते है कि वर्षा ऋतु में कीट, कीड़े, मकोड़े, मक्खी इत्यादि बहुत हो जाते है। ये जानवरों को बहुत तंग करते है। चौपाये जानवर इनको अपनी पुंछ से उड़ा-उड़ा कर परेशान हो जाते है। इसलिए चौपाये जानवर सड़क के किनारे या सड़क के बीच मे बैठ कर राहत प्राप्त करते है।

चौपाये जानवरों को कीट-पतंगों से सड़क पर राहत क्यों मिलती है?

चौपाये जानवरों को कीट-पतंगों से सड़क पर राहत मिलती है। इसका एक वैज्ञानिक कारण विद्यार्थियों को कार्तिकेय सर बताते है।

” सड़क पर चलने वाले वाहनों से कार्बन डाइऑक्साइड व कार्बन मोनोऑक्साइड गैस निकलती है। इन गैसों के कारण सड़क पर कीट, पतंगे व मक्खी नही टिकते बल्कि वहां से दूर रहते है।”

इसलिए गाय, भैंस व अन्य जानवर सड़कों के किनारे या सड़को के बीच मे बैठते है ताकी उन्हें कीट-पतंगों व मक्खियों इत्यादि से राहत मिल सके।

कल आपको बताएंगे कि-

कुएँ का पानी सर्दी में गर्म व गर्मी में ठंडा क्यो रहता है?

आइये। मिलते है हमारे कार्तिकेय खत्री सर से।

कार्तिकेय खत्री

कार्तिकेय खत्री सामान्य विज्ञान के जोधपुर जिले के एक ख्यातिप्राप्त शिक्षक है। आपकी सामान्य विज्ञान पर बेजोड़ आधिकारिकता है। आपके अनेक स्टूडेंट्स इनसे शिक्षा प्राप्त करके राष्ट्र की सेवा में है।

Related posts
Daily Knowledgeई-पुस्तकालयसमाचारों की दुनिया

5G | क्या आप अपने मोबाइल से 5G इंटरनेट कनेक्टिविटी का उपयोग कर रहे है?

Daily KnowledgeE COMMERCEप्रश्नोतरीसमाचारों की दुनिया

क्या आपने अपने पेन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा लिया हैं?

Employment NewsRaj Studentsपरीक्षासमाचारों की दुनिया

Set Exam Rajasthan 2023 के प्रश्नपत्रों का कलेक्शन व PDF

Employment NewsRaj StudentsSchemesसमाचारों की दुनियासरकारी योजना

अग्निवीर | अग्निवीरों की प्रथम पासिंग आउट परेड 28 मार्च 2023 को आयोजित होगी