भारतीय अर्थव्यवस्था सामान्य ज्ञान (Indian Economy General Knowledge) के तहत आज आपके लिए हम 10 प्रश्न व उनके उत्तर लाये है। आप इनको याद कीजिए व कक्षा के अन्य छात्रों के साथ अवश्य शेयर करे।
1 बांबे स्टॉक एक्सचेंज का पहले नाम क्या था
Ans. द नेटिव शेयर एंड स्टॉक ब्रोकर्स एसोसिएशन
2 बांबे स्टॉक एक्सचेंज द्वारा सूचकांक यानि सेंसेक्स कब शुरू किया गया
Ans. 1986-87
3 बांबे स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक कितने शेयरों के मूल्यों पर आधारित है
Ans. 30
4 भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की स्थापना कब की गई
Ans. 12 अप्रैल, 1988
5 सेबी को संवैधानिक संस्था का दर्जा कब प्रदान किया गया
Ans. 1992
6 भारतीय मुद्रा रुपए के प्रतीक चिन्ह का अनुमोदन सरकार ने कब किया
Ans. 15 जुलाई, 2010
7 डाक सामग्री, डाक टिकट, ज्यूडीशियल एवं नॉन-ज्यूडीशियल, स्टांप, भारतीय रिजर्व बैंक और भारतीय स्टेट बैंके के चेक, बॉण्ड, NSC, किसान विकास पत्र, पोस्टल आर्डर, पासपोर्ट, सुरक्षा दस्तावेज और प्रोमिसरी नोट कहाँ छापे जाते हैं
Ans. इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस
8 इंडिया सिक्यूरिटी प्रेस कहाँ स्थित है
Ans. नासिक रोड (महाराष्ट्र)
9 5, 10, 50, 100, 500 तथा 1,000 रूपए के बैंक नोट कहाँ छापे जाते हैं
Ans. करेंसी नोट प्रेस नासिक रोड
10 सिक्यूरिटी पेपर मिल कहाँ स्थित है
Ans. होशंगाबाद (मध्य प्रदेश)
राजस्थान की शान राजस्थान के विद्यार्थी है।
आइये, हमारे ग्रुप से आज ही जुड़िये।
Raj Students
टेलिग्राम चैनल
https://t.me/rajstudents
व्हाट्सएप ग्रुप
https://chat.whatsapp.com/GWBKtx5YPLtIrHsLRuZgS9