
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित वनरक्षक सीधी भर्ती – 2020 परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।
वन विभाग राजस्थान के लिए राजस्थान बन अधीनस्थ सेवा नियम, 2015 तथा राजस्थान अनुसूचित क्षेत्र अधीनस्थ मंत्रालयिक एवं चतुर्थ श्रेणी सेवा (भर्ती एवं सेवा की अन्य शर्तें) नियम, 2014 के अन्तर्गत वनरक्षक सीधी भर्ती – 2020 में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 2167 एवं अनुसूचित क्षेत्र के लिये 478 कुल 2646 पदों पर भर्ती हेतु संबंधित विभाग से अर्थना प्राप्त होने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर द्वारा विज्ञापन संख्या 04 / 2020 दिनांक 11.11 2020 एवं संशोधित विज्ञप्ति दिनांक 11.03.2022 व 21.122022 जारी कर ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किये गए थे। उक्त भर्ती परीक्षा का आयोजन दिनांक 12.11.2022 ( प्रथम चरण) व 13.11.20022 (दो चरण ) तथा दिनांक 12.11. 2022 को होने वाले द्वितीय चरण की परीक्षा के निरस्त होने के कारण उक्त परीक्षा दिनांक 11.12.2022 (दो चरणों में) की गई थी।
इसी क्रम में उक्त पदों हेतु नीचे अंकित अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण / ट्रेड परीक्षण हेतु सूचीबद्ध किया गया है। ये सूचियाँ पूर्णतया अस्थाई व अनन्तिम (Purely Provisional) है तथा इन्हें तैयार करते समय श्रेणीवार विज्ञापित पदों के वरीयता अनुसार लगभग पाँच गुणा (500%) अन्यर्थियों की संख्या सम्मिलित की गई है। जिनका शारीरिक दक्षता परीक्षण / ट्रेड परीक्षण नहीं किया गया है। इन अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण / ट्रेड परीक्षण हेतु पृथक से सूचित किया जाएगा। शारीरिक दक्षता परीक्षण / ट्रेड परीक्षण हेतु सूचीबद्ध किये गये अभ्यर्थियों के रोल नम्बर, कट ऑफ मार्क्स, विषयवार / भागवार प्रश्नों का विवरण एवं प्राप्तांको की गणना करने का सूत्र क्रमश निम्नानुसार है–