राजस्थान राज्य का बजट 2023-24 हेतु मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जारी किया। इस बजट में चुनावी वर्षबके चलतें प्रत्येक जिले व प्रत्येक तबके हेतु कुछ ना कुछ प्रयास किये है। आइये, देखतें है कि बजट में जिला- जोधपुर को क्या मिला है?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने तीसरे कार्यकाल का पांचवा और अंतिम बजट पेश किया। हर बार की तरह उनके अपने घर यानी जोधपुर को इस बार भी काफी उम्मीदें थी। इनमें से कई उम्मीदें तो पूरी होती दिखी है लेकिन कई बड़े प्रोजेक्ट जोधपुर के हाथ में नहीं आने का मलाल भी रहा। जोधपुर को इससे पहले भी 4 साल में कई घोषणाओं के जरिए सौगाते मिली थी।
यहां देखे जोधपुर को क्या मिला..’
जोधपुर में 25 करोड़ से दिव्यांग विश्वविद्यालय
500 करोड़ की लागत से मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी बनेगी
नया प्लेनेटोरियम, 10 करोड़ खर्च होंगे।
जोधपुर की फिनटेक यूनिवर्सिटी के अस्थाई कैंपस में आठ प्रकार के कोर्स एडवांस स्टडीज के लिए
75 करोड़ की लागत से मेजर शैतान सिंह मेमोरियल म्यूजियम खोला जाएगा
माउंट आबू, सिरोही, जोधपुर सहित 5 शहरों में गोल्फ कोर्स बनाए जाएंगे।
100 करोड़ की लागत से जोधपुर सहित पांच शहरों में इंटरनेशनल कन्वेंशन के लिए ऑडिटोरियम बनेंगे। यह इसलिए क्योंकि डेस्टिनेशन वेडिंग इन शहरों में काफी प्रचलित है।
जोधपुर में कुरजा संरक्षण के लिए होंगे कार्य
25 करोड़ की लागत है जोधपुर में महात्मा गांधी दिव्यांग विश्वविद्यालय
स्ट्रेस से बचाने के जयपुर, जोधपुर और कोटा में साइक्रेटिक काउंसिलिंग सेंटर
जोधपुर के साइंस पार्क में आईटी और अन्य उत्पादों की लाइब्रेरी
जोधपुर-कोटा-उदयपुर 10-10 करोड़ की प्लेनेटोरियम (तारामंडल)
सलीम दुरानी आवासीय स्पोर्ट्स स्कूल जोधपुर संभाग सहित अन्य स्थानों पर खुलेंगे।
जोधपुर से अन्य जिलों में वेद विद्यालय खुलेंगे।
प्रदेश में 1000 नए महात्मा गांधी अंग्रेजी स्कूल खुलेंगे, जोधपुर भी लाभान्वित होगा।
प्रदेश के 76 लाख परिवारों को ₹500 में गैस सिलेंडर मिलेंगे। इसमें जोधपुर के भी कई परिवार लाभान्वित होंगे।
यह मांगे रह गई पेंडिंग
बरसो अटकी मेट्रो की मांग चढ़ी परवाज
जोधपुर में मेट्रो परियोजना को साकार करने के लिए 10 साल बाद एक बार फिर से मांग उठी है। पिछली बार जब कांग्रेस की सरकार थी और केंद्र में कमलनाथ मंत्री थे तब सीएम अशोक गहलोत ने यह मांग रखी थी तब डीपीआर बनाने के आदेश भी जारी हो गए थे। लेकिन इसके बाद मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया।
हेरिटेज संरक्षण और पर्यटन को भी उम्मीद
जोधपुर के हेरिटेज संरक्षण और पर्यटन को भी इस बजट से काफी उम्मीद है। हाल ही में जी-20 सम्मेलन के दौरान जोधपुर के हेरिटेज की ताकत को विश्व ने देखा है। जोधपुर का हेरिटेज वॉक पूरे विश्व में प्रसिद्ध हुआ है। इसी के लिए विशेष बजट देने की मांग भी शहर कर रहा है।
फलोदी को जिला बनाने की मांग
बजट में एक कयास यह भी लगाया जा रहा है कि राजस्थान में नए जिलों के गठन के लिए घोषणा हो सकती है। ऐसे में जोधपुर जिले का फलोदी कस्बा लंबे समय से मांग कर रहा है। जोधपुर और जैसलमेर जिले के कुछ हिस्से को तोड़कर फलौदी नया जिला बनाया जा सकता है। फिलहाल मांग अधूरी है।