राजस्थान राज्य का बजट 2023-24 हेतु मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जारी किया। इस बजट में चुनावी वर्षबके चलतें प्रत्येक जिले व प्रत्येक तबके हेतु कुछ ना कुछ प्रयास किये है। आइये, देखतें है कि बजट में जिला-बाड़मेर को क्या मिला है?
बाड़मेर में लिग्नाइट पावर प्लांट, पचपदरा में इंडस्ट्रीज डिपो बनेगा:यूथ हॉस्टल और आयुर्वेदिक हॉस्पिटल और बालोतरा में यूनानी हॉस्पिटल की घोषणा
सीएम अशोक गहलोत ने बजट में बालोतरा यूनानी हॉस्पिटल, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल, डिजिटल लाइब्रेरी, विवेकानंद यूथ हॉस्टल खोलने की घोषणा की गई।
पचपदरा के रिफाइनरी इलाके में पचपदरा में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना और पचपदरा में इंडस्ट्रीज विकास के लिए डिपो बनाने की घोषणा की।
बाड़मेर में लिग्नाइट आधारित पावर प्लांट स्थापित किया जाएगा।
यह मिला बाड़मेर में
-हर ब्लॉक स्तर पर डिजिटल लाइब्रेरी करने की घोषणा।
- नेहरू ट्रांजिट होस्टल के क्रम में जिला मुख्यालय पर भी 75 करोड़ की लागत से विवेकानंद यूथ हॉस्टल बनाने की घोषणा।
- पचपदरा में इंडस्ट्रीज के विकास के लिए डिपो बनेगा।
- पंचपदरा में इंजीनियरिंग कॉलेज की होगी स्थापना।
- बाड़मेर में 1100 M W लिग्नाइट थर्मल पावर प्लांट बनेगा।
यह थी उम्मीद
राज्य बजट से बाड़मेर को कई बड़ी घोषणाओं की उम्मीद थी। बालोतरा को जिला बनाने के अलावा कल्याणपुर में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, कल्याणपुर में डिस्कॉम एक्सईएन ऑफिस, एससी-एसटी राजकीय हॉस्टल, पोकरण-फलसूंड व बालोतरा-सिवाना पेयजल परियोजना को बजट, कल्याणपुर में कृषि अधिकारी कार्यालय खोलने की डिमांड थी ।
सिवाना विधायक ने सिवाना-सिणधरी, समदड़ी के लिए पेयजल उपलब्ध करवाने, लूणी नदी को प्रदूषण मुक्त करने, पादरू को उप तहसील, खंडप को पुलिस चौकी, पीएचसी, सीएचसी व स्कूलों को क्रमोन्नत करने की मांग की थी।