Policy Updates

राजस्थान बजट 2023-24 | जैसलमेर जिले को बजट में मिली सुविधाओं की सूची

राजस्थान राज्य का बजट 2023-24 हेतु मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने जारी किया। इस बजट में चुनावी वर्षबके चलतें प्रत्येक जिले व प्रत्येक तबके हेतु कुछ ना कुछ प्रयास किये है। आइये, देखतें है कि बजट में जिला जैसलमेर को क्या मिला है?


बजट में जैसलमेर को ये मिली सौगातें

मोहनगढ़ व नाचना में महाविद्यालय खोलने की स्वीकृति।

राजकीय सहशिक्षा पाॅलिटेक्निक महाविद्यालय जैसलमेर में नोन इन्जीनियरिंग शाखा प्रारम्भ।

मोहनगढ़ में नई आईटीआई की स्वीकृति।

जैसलमेर में संस्कृत महाविद्यालय खोलने की घोषणा।

जैसलमेर में वेद विद्यालय खोलने की घोषणा।

रामदेवरा नगर पालिका घोषित।

रामदेवरा में सीवरेज कार्य के लिए 25 करोड़ की घोषणा।

लाठी में लव-कुश वाटिका के लिए 2 करोड़ की घोषणा।

पोकरण में उंजला से स्वामी जी की ढ़ाणी वाया बारठ का गांव-पदरोडा-बागथल- फूलासर (47 किलोमीटर) सड़क निर्माण,

पोकरण से झिनझिनयाली-सतो सड़क वाया सांकड़ा-भैसडा-डांगरी-फतेहगढ़ (33.5 किलोमीटर),

हमीरा, भैंसड़ा, राजमथाई वाया भागू का गांव-बडौड़ा गांव-रासला (72 किलोमीटर), जैसलमेर-सम-धनाना (45 किलोमीटर),

पनासर-नईराजमथाई-बांधेवा-देवलपुरा (38 किलोमीटर) के लिए 297 करोड़ 25 लाख रुपये की घोषणा।