Policy Updates

Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के अन्तर्गत मानदेय सम्बंधित आदेश

Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के अन्तर्गत लाये गये पदों के मानदेय आहरण के संबंध में शासन के पत्र दिनांक 25.01.2023 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग के माध्यम से इस कार्यालय के पत्र दिनांक 25.01.2023 द्वारा संबंधित सीबीईओ के पीडी खाते में उपलब्ध राशि तथा भविष्य में हस्तान्तरित होने वाली राशि में से भुगतान किये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। वित्त विभाग द्वारा अधीनस्थ सीबीईओ कार्यालयों के पीडी खाते में अक्टूबर 2022 से फरवरी 2023 तक पंचायत सहायक मानदेय भुगतान हेतु राशि हस्तान्तरण की स्वीकृति दिनांक 22.03.2023 द्वारा जारी की जा चुकी है। इसी क्रम में दिनांक 10.05.2023 को वित्त विभाग द्वारा शिक्षकों के वेतन एवं पंचायत सहायकों के मानदेय माह मार्च 2023 से मई 2023 तक के भुगतान हेतु अधीनस्थ मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों के .पी.डी. खाते में राशि हस्तान्तरित की जा चुकी है।

मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों के पास पी.डी. खाते में पर्याप्त बजट उपलब्ध होने के उपरान्त भी अधिकांश ब्लॉक में मानदेय कार्मिकों के मानदेय का भुगतान नही होने के प्रकरण निदेशालय में प्राप्त हो रहे है। इस कार्यालय के पत्र दिनांक 01.05.2023 द्वारा पंचायत सहायकों के आई.डी. के संबंध में मार्गदर्शन जारी किये जा चुके है अतः आपको निर्देशित किया जाता है अपने जिले के मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से प्रभावी मॉनिटरिंग करते हुए Rajasthan Contractual Hiring to Civil Posts Rules, 2022 के अन्तर्गत लाये गये पदों के बकाया मानदेय का शीघ्र भुगतान कराते हुए प्रतिमाह समय पर भुगतान कराया जाना है।