Site logo

विभागीय वेबसाइट द्वारा राजस्थान के पेंशनर्स हेतु उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं की जानकारी

पेंशनर्स को उपलब्ध करायी जा रही पेंशन सूचना के प्रचार-प्रसार बाबत्।

पेंशनर्स / पारिवारिक पेंशनर्स को भुगतान की जा पेंशन की जानकारी हेतु पेंशनर को विभाग द्वारा निम्न सुविधाएँ प्रदान की गई है- 1 पेंशन एवं पेंशनर्स कल्याण विभाग की वेबसाईट आईएफपीएमएस या https://pension.rajasthan.gov.in/

pension services Apply for
pensioner login से pensioners हेतु portal उपलब्ध कराया गया है।

2. उक्त में लॉगिन कर पेंशनर्स अपनी मासिक पेंशन स्लिप एवं वार्षिक पेंशन विवरण को व्यू / डाउनलोड एवं प्रिंट कर सकते हैं। मासिक पेंशन स्लिप में निम्न कॉलम में पेंशन का विवरण उपलब्ध है- Basic Pension, Commutation, reduced pension (B C=R)*, DA,IR,Additional pension, FMA (MEDICAL), DH allowance, other allowances, arrear, total allowance (TA), commutation Restoration, TDS, Recovery, Total Deduction (TD), Net Amount (TA-TD)

3. सम्पूर्ण सूचनायें देखने हेतु Pensioner login पर अपना PPO No. एवं बैंक खाता संख्या के अंतिम 4 अंक डालकर पेंशनर्स अपना मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर पेन नम्बर एवं ईमेल की बेसिक डिटेल अपडेट कर सकते हैं।

4. यूजर आईडी एवं पासवर्ड से लॉगिन के उपरांत पेंशनर्स निम्न CAPTION में उपलब्ध सूचनायें व्यू / अपडेट / डाउनलोड / प्रिंट / फिलअप / अपलोड/ सबमिट आदि कर सकते है-

(अ) Pension slip मासिक पेंशन स्लिप देखना।
(ब) Update Basic Detail स्वयं की बेसिक सूचना अपडेट करना।
(स) Tax Declaration आयकर में छूट हेतु निवेश की सूचना देना एवं आयकर गणना
(केलकुलेटर)
(द) Form 16- डिजिटली साईड फार्म नं 16 को डाउनलोड / प्रिंट करना
(य) Pensioners Profile स्वंय की प्रोफाइल अपडेट करना।

(र) Declaration अलग-अलग कैटेगरी पर लागू सामयिक घोषणा की जानकारी।
(ल) JEEVAN PRAMAAN-जीवित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के विभिन्न तरीकों की जानकारी, जैसे:-

(i) पेंशन विभाग की वेबसाईट पर अपलोड करना- ब्लैक फार्मेट व्यू एवं डाउनलोड करना अधिकृत प्रमाणितकर्ता प्राधिकारियों की सूची एवं जीवन प्रमाण-पत्र को अपलोड का स्पेस ।

(ii) आधार नम्बर ऑथेन्टिकेट, बायोमेट्रिक मशीन द्वारा लगभग 80000 से अधिक ई-सेवा केन्द्रों की सूची सहित सभी ई-मित्र केन्द्रों, देश के सभी डाकघरों एवं राजस्थान पेंशन विभाग के सभी कार्यालयों में उपलब्ध बायोमैट्रिक मशीन द्वारा।

(iii) जीवन प्रमाण मोबाईल ऐप से फेस ऑथेन्टिकेशन द्वारा

(iv) मैन्युअली / व्यक्तिगत उपस्थिति द्वारा-

(व) certification में पेंशनर्स पर लागू सामयिक प्रमाण पत्रों को अपलोड करने की
[सुविधा]

(स) Requests में अपनी समस्याओं को ऑनलाईन प्रस्तुत करने की सुविधा

(श) PENDOC में पीपीओ, जीपीओ, सीपीओ को स्वयं डाउनलोड करने की सुविधा।

5. Budget Rajasthan मोबाईल ऐप से Pension Payments में स्वयं का पीपीओ नंबर, बैंक खाते के अंतिम चार डिजिट अंकित कर प्रत्येक माह की पेंशन स्लिप / पेंशन पेमेंट डिटेल को देखने / डाउनलोड करने की सुविधा भी उपलब्ध है।

कृपया समस्त पेंशनर एवं पेंशनर संघों को उक्त जानकारी उपलबध करावे, ताकि पेंशनर्स इन सुविधाओं को लाभ उठा सकें।

* (बेसिक पेंशन कम्यूटेशन रिड्यूज्ड पेंशन )