
RKSMBK एप्प सम्बंधित महत्त्वपूर्ण सूचना
सबसे पहले एप को डाउनलोड करने का लिंक देख लीजिए।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.SKBK
यदि किसी शिक्षक की विषय अध्यापक मैपिंग नहीं हुई है , उनके लिए विषय अध्यापक मैपिंग पुनः प्रारम्भ कर दी गई है:- 1. सर्व प्रथम विद्यालय लॉग इन से परीक्षा परिणाम टैब में => परीक्षा परिणाम प्रविष्टी=> विषय अध्यापक मैपिंग टैब=> For RKSMBK Open करें 2. जिस विषय और कक्षा हेतु विषय अध्यापक मैपिंग अपडेट करनी है तो पूर्व में अंकित Staff id पर Click करके नवीन अध्यापक मैपिंग कर सकते हैं 3. विषय अध्यापक मैपिंग अपडेट करने के कम से कम 6 घन्टे बाद @RKSMBK में अपडेट होगा


RKSMBK कारण बताओ नोटिस
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (RKSMBK) 🎯🥳
नीचे दिए लिंक पर चैट कर के अगला साप्ताहिक क्विज़ पूरा करें👇
https://web.convegenius.ai/?botId=RJN
—– ध्यान दें —–
- Workbook आधारित यह फॉर्मेटिव प्रश्नोत्तरी शनिवार (5 Nov) से शुक्रवार (11 Nov) के बीच घर से करें और आगे बढ़ें। ✍️
- प्रश्नोत्तरी में प्रदर्शन के अनुसार भेजी गई विडियो सामग्री अवश्य देखें और सीखें । ✌️
- इस सप्ताह के विषय इस लिंक से जानें – bit.ly/WkQzList_01
- ऑनलाइन फॉर्मेटिव असेसमेंट के बाद क्लास में ऑफलाइन असेसमेंट करने की आवश्यकता नही है।
- जिन बच्चों के पास घर पर स्मार्टफोन है, उनके लिए हर सप्ताह क्विज करना अनिवार्य है। धन्यवाद 🙏
RKSMBK एप्प सम्बंधित महत्त्वपूर्ण सूचना
यदि किसी शिक्षक की विषय अध्यापक मैपिंग नहीं हुई है , उनके लिए विषय अध्यापक मैपिंग पुनः प्रारम्भ कर दी गई है:- 1. सर्व प्रथम विद्यालय लॉग इन से परीक्षा परिणाम टैब में => परीक्षा परिणाम प्रविष्टी=> विषय अध्यापक मैपिंग टैब=> For RKSMBK Open करें 2. जिस विषय और कक्षा हेतु विषय अध्यापक मैपिंग अपडेट करनी है तो पूर्व में अंकित Staff id पर Click करके नवीन अध्यापक मैपिंग कर सकते हैं 3. विषय अध्यापक मैपिंग अपडेट करने के कम से कम 6 घन्टे बाद RKSMBK में अपडेट होगा
RKSMBK -1 विद्यार्थी OCR प्रपत्र अपलोड रिपोर्ट
RKSMBK एप्प सम्बंधित महत्त्वपूर्ण सूचना
यदि किसी शिक्षक की विषय अध्यापक मैपिंग नहीं हुई है , उनके लिए विषय अध्यापक मैपिंग पुनः प्रारम्भ कर दी गई है:-
- सर्व प्रथम विद्यालय लॉग इन से परीक्षा परिणाम टैब में => परीक्षा परिणाम प्रविष्टी=> विषय अध्यापक मैपिंग टैब=> For RKSMBK Open करें
- जिस विषय और कक्षा हेतु विषय अध्यापक मैपिंग अपडेट करनी है तो पूर्व में अंकित Staff id पर Click करके नवीन अध्यापक मैपिंग कर सकते हैं
- विषय अध्यापक मैपिंग अपडेट करने के कम से कम 6 घन्टे बाद RKSMBK में अपडेट होगा
✒️RKSMBK आकलन
अगर कोई विद्यार्थी गलती से अनुपस्थित हो गया है ,तो उस क्लास को पुनः खोलें एब्सेंट किए गए बच्चे के नाम के सामने Red Colour का निशान होगा उस पर क्लिक करें।
आपको उस बच्चे को पेंडिंग लिस्ट में ले जाने का ऑप्शन मिल जाएगा।
कोरोना लर्निंग गेप को जांचने के लिए परीक्षा सम्बंधित विशेषता
राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत कोरोना काल में बच्चों की पढ़ाई में पड़े गेप को जांचने के लिए गुरुवार से परीक्षा आरम्भ हुई है। इनकी उत्तर पुस्तिकाएं ऑनलाइन अपलोड करने के बाद शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा तैयार किए गए कंप्यूटराइज्ड सिस्टम से जांची जाएंगी।
गौरतलब है कोरोना के चलते 2-3 साल तक बच्चों की पढ़ाई काफी बाधित रही है। बच्चों का शैक्षणिक स्तर पहले के मुकाबले गिरा है। इस शैक्षणिक स्तर को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से कई तरह के प्रयास और नवाचार किए जा रहे हैं। इनमें अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई गई थी। यह प्रयास कितना कारगर हुआ इसका सत्यापन करने और वर्तमान में बच्चों का शैक्षणिक स्तर जांचने के लिए कक्षा 3 से 8 की हिंदी, गणित और अंग्रेजी की एक-एक घंटे की परीक्षा करवाई जा रही है। शिक्षा विभाग ने इसे पूरी पारदर्शिता से करवाने के लिए एक सॉफ्टवेयर भी तैयार करवाया है। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका को विभागीय पोर्टल पर अपलोड लर देंगे। अपलोड करते ही वह उत्तर पुस्तिका और ओसीआर सीट जंच जाएगी। उसके बाद उसे सिस्टम जुड़े शिक्षा विभाग कर बड़े अधिकारी ही रिजल्ट देख सकेंगे।
क्या आपको ✅🟢OCR अपलोड में समस्या आ रही है? यहां समाधान करें!🟢✅
अपने एप्प मेंटर से संपर्क यहाँ करें: https://bit.ly/app-mentors 👨🏫👩🏫
इस Telegram ग्रुप में जुड़ें: https://t.me/RKSMBKAPP 🤩
इस नंबर पर Whatsapp (फ़ोन नहीं) करें: 8302135418 🤳
अपनी समस्या साझा करते समय NIC ID अवश्य बताएं।
इसको वाइरल करें और हर शिक्षक तक पहुचयाएं 👆
🗓️🗓️RKSMBK आकलन के दौरान केवल इस समय सारिणी का पालन करें!🗓️🗓️
यदि समय सारिणी के अनिसार पेपर अपलोड नहीं होता तो उसे चीटिंग के दायरे में माना जायेगा!🛑🛑🛑🛑

विद्यालय प्रसारण कार्यक्रम 05 नवम्बर 2022
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं परिषद उदयपुर
शैक्षिक प्रोद्योगिकी प्रभाग अजमेर
विद्यालय प्रसारण कार्यक्रम
समय – 12.35 – 12.55 तक
दिनांक -5-11-2022 शनिवार
विषय – शिक्षा में कम्प्यूटर की उपयोगिता
वार्ताकार- बिन्दु चौधरी
NO BAG DAY