
प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल प्रथम एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक लेवल द्वितीय के मास्टर प्रश्न पत्र एवं प्रारंभिक उत्तर कुंजी जारी, -20 मार्च से 23 मार्च तक दर्ज करा सकेंगे आपत्ति
जयपुर,18 मार्च। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) लेवल- प्रथम कक्षा एक से 5 तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य/ विशेष शिक्षा) लेवल- द्वितीय कक्षा 6 से 8 तक सीधी भर्ती- 2022 के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारंभिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट.
https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=A27I87fSDOLlVjYGXc08Wg==&lang=Hindi
B.Ed - Contemporary India and Education - - First Semester (English Version)
Rs. 384
Health And Physical Education For Class 12 (Examination 2022-2023)
Rs. 256
CBSE All In One Physical Education Class 12 2022-23 Edition
Rs. 270
The Hijack of Education: Expose and Reform the Educational System (Educate and Empower Book 1)
Physical Education Textbook for Class 12 As per Revised CBSE Syllabus 2022-23
Physical Education: Textbook for ICSE Class 10
CBSE Board Exam 2023 I-Succeed 15 Sample Question Papers Physical Education Class 12th ( As per Latest CBSE Sample paper issued on 16 sep 2022 )
Rs. 104
Health & Physical Education for Class 12 Boards Exam 2022-23: with PYQ's
Rs. 41
https://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी है। लेवल द्वितीय परीक्षा विज्ञान गणित, सामाजिक अध्ययन, हिंदी, संस्कृत, अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी एवं सिंधी विषयों के लिए आयोजित की गई थी।
बोर्ड सचिव श्री संजय कुमार माथुर ने बताया कि यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी प्रश्न या उसके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति है तो निर्धारित शुल्क के साथ 20 मार्च 2023 समय 00:01 बजे मध्य रात्रि से 22 मार्च 2023 समय 23:59 बजे मध्य रात्रि तक अपनी ऑनलाइन आपत्ति बोर्ड की वेबसाइट पर दर्ज करवा सकते हैं। बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क 100 रुपए निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किए गए मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या एवं उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही परीक्षार्थी अपनी आपत्तियां दर्ज करें।
ऐसे दर्ज करा सकते हैं आपत्ति-
परीक्षार्थी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध ऑनलाइन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से प्रत्येक प्रश्न के लिए 100 रुपए की दर से देय शुल्क का ई- मित्र पेमेंट गेटवे या ई-मित्र किओस्क के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं। भुगतान के लिए ई-मित्र द्वारा सर्विस चार्जेज अलग से वसूल किए जाएंगे। अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी। आपत्तियों के लिए पोर्टल पर वांछित प्रमाण आवश्यक जानकारी सहित ऑनलाइन संलग्न करने होंगे।
👆👆👆👆👆
तृतीय श्रेणी अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 : लेवल-प्रथम बोर्ड द्वारा ऑफिसियल आंसर की जारी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का प्रेस नोट
बोर्ड द्वारा दिनांक दिनांक 25.02.2023, 26.02.2023, 27.02.2023, 28.02.2023 व 01.03.2023 को आयोजित प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल प्रथम, कक्षा 1 से 5 तक) सीधी भर्ती- 2022 (परीक्षा कोड 136 ) एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक (सामान्य / विशेष शिक्षा) (लेवल द्वितीय, कक्षा 6 से 8 तक) सीधी भर्ती 2022 (परीक्षा कोड विषयवार क्रमशः विज्ञान गणित – 137, सामाजिक अध्ययन- 138, हिन्दी- 139, संस्कृत – 140, अंग्रेजी-141, उर्दू-142, पंजाबी- 143, सिंधी – 144 ) के मास्टर प्रश्न पत्रों तथा इनकी प्रारम्भिक उत्तर कुंजी बोर्ड की वेबसाइट https://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जारी कर दी गयी है। यदि किसी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र में सम्मिलित किसी / किन्हीं प्रश्न अथवा इसके / इनके उत्तर के संबंध में कोई आपत्ति हो तो निर्धारित शुल्क के साथ दिनांक 20-03-2023 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 22-03-2023 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक अपनी ऑनलाईन आपत्ति बोर्ड की वेबसाईट पर दर्ज करवा सकते हैं।
परीक्षार्थियों को परीक्षा में अलग-अलग सेट के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराये गये हैं। अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र में उनको उपलब्ध कराये गए प्रश्न पत्र के सभी प्रश्न अलग-अलग क्रमांक पर सम्मिलित हैं। उनके प्रश्न पत्र में किसी प्रश्न के उत्तर के दिये गये विकल्पों का क्रम भी अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र के प्रश्न के उत्तर के विकल्पों में भिन्न क्रम में हो सकता है। अतः यह भी सूचित किया जाता है कि वे बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड किये गये मास्टर प्रश्न पत्र की प्रश्न संख्या व उत्तर के विकल्पों के क्रम के आधार पर ही अपनी आपत्तियाँ दर्ज करें। इसका ध्यान अवश्य रखें।
बोर्ड द्वारा प्रत्येक आपत्ति का शुल्क रू. 100/- निर्धारित किया गया है। इस हेतु परीक्षार्थी बोर्ड की वेब साईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आपत्ति के लिंक पर जाकर अपनी SSO आई.डी. के माध्यम से देय शुल्क ई-मित्र पेमेन्ट गेट-वे या ई-मित्र कियोस्क पर जितने प्रश्नों पर आपत्तियाँ करनी है, उसके अनुसार प्रति प्रश्न रू 100/- की दर से देय शुल्क का भुगतान करें भुगतान के लिए सर्विस चार्जेज ई-मित्र द्वारा अलग से वसूल किया जावेगा। शुल्क के अभाव में आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जायेंगी। ऑनलाईन आपत्तियों का लिंक केवल दिनांक 20-03-2023 समय 00:01 बजे (मध्य रात्रि) से दिनांक 22-03-2023 समय 23:59 बजे (मध्य रात्रि) तक ही उपलब्ध है, उसके पश्चात् लिंक निष्क्रिय हो जाएगा। अन्य किसी माध्यम से अथवा निर्धारित तिथि के बाद भेजी गई आपत्तियाँ स्वीकार नहीं की जायेगी। आपत्तियाँ केवल एक बार ही ली जायेगी। आपत्तियों के लिये पोर्टल पर Standard, Authentic पुस्तकों के प्रमाण ही ऑनलाईन संलग्न करें। ऐसे प्रमाण के प्रत्येक पृष्ठ पर अपना रोल नम्बर और संबंधित प्रश्न की क्रम संख्या लिखकर ही अपलोड करें संदर्भ में पुस्तक का नाम लेखक / लेखकों के नाम, प्रकाशक का नाम, संस्करण वर्ष और पृष्ठ संख्या भी लिखा जाना आवश्यक है। वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जावेगा।
परीक्षार्थी द्वारा आपत्ति शुल्क के पेटे से अधिक जमा कराई गई राशि का किसी भी स्थिति में रिफण्ड नहीं होगा। अतः वे आवश्यकतानुसार देय शुल्क ही जमा करावें ।