प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 परीक्षा 2024 के ऑनलाइन आवेदन के संबंध में
राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 परीक्षा 2024 के ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण के माध्यम से भरवाए जा रहे हैं। आवेदन करने से पूर्व समस्त संस्थाप्रधान निम्नलिखित बिंदुओं की पालना सुनिश्चित करें अन्यथा आवेदन पत्रों में अशुद्धि के लिए संस्थाप्रधान स्वयं जिम्मेदार होंगे।
1. आवेदन की अंतिम तिथि
प्राथमिक शिक्षा अधिगम स्तर मूल्यांकन कक्षा 5 परीक्षा 2024 के ऑनलाइन आवेदन दिनांक 12.01.2024 से प्रारंभ हो चुके हैं। अतः समस्त संस्थाप्रधान अंतिम तिथि 31.01.2024 से पूर्व आवेदन करना सुनिश्चित करें। आवेदन करने से पूर्व आवश्यक सशोधन (यदि कोई हो तो) कर लें।
2. विद्यालय प्रोफाइल में संशोधन
समस्त संस्थाप्रधान राजकीय या गैर राजकीय विद्यालय अपने विद्यालय प्रोफाइल को जांच कर यथा आवश्यकता अनुसार संशोधन पूर्व में ही कर लें। तत्पश्चात ही आवेदन करें। (विद्यालय का नाम, यूडाईस कोड, विद्यालय की श्रेणी, ब्लॉक का नाम व जिले का नाम जांचकर अपेक्षित सुधार कर लें)
3. विद्यार्थियों के विवरण में संशोधन
विद्यार्थियों के नाम, उनके माता-पिता के नाम, उनकी जन्म दिनांक आदि यदि किसी प्रकार की त्रुटि हो तो उसमें आवेदन से पूर्व नियमानुसार संशोधन कर लें। यदि संशोधन हो तो एसआर रजिस्टर में शालादर्पण पोर्टल/पीएसपी पोर्टल पर संशोधन कर प्रमाणित कर लें।
4. विद्यार्थियों के विवरण में अभिभावक से प्रमाणीकरण
आवेदन करने से पूर्व विद्यार्थियों के नाम, उनके माता-पिता के नाम, उनकी जन्म दिनांक आदि को विद्यार्थियों के माता-पिता से हिंदी एवं अंग्रेजी वर्णमाला दोनों में प्रमाणित अवश्य करवा लें। एवं प्रमाणित पत्र की एक प्रति स्वयं के विद्यालय में सुरक्षित रख लें।
5. विद्यार्थियों के नाम अंग्रेजी वर्णमाला में अंकित करें
आमतौर पर विद्यालय के एसआर रजिस्टर में विद्यार्थियों के नाम, उनके माता-पिता के नाम हिंदी में लिखें होते हैं। उन्हें हिंदी के साथ अंग्रेजी वर्णमाला के कैपिटल में भी अंकित कर लें। जिससे उच्चारण व लेखन संबंधित कोई त्रुटि न हो।
6. आवेदन पत्रों की जांच
आवेदन के समय परीक्षार्थियों की समस्त जानकारी कक्षाध्यापक जांच कर ले। तत्पश्चात परीक्षा प्रभारी एवं संस्थाप्रधान एक जांच अधिकारी या शिक्षक नियुक्त करें जो आवेदन पत्रों की जांच कर प्रमाणित करें एवं अभिभावक से भी प्रमाणित करवा लें।
7. कक्षा-5 की अंकतालिका सुरक्षित रखें
कक्षा-5 की अंकतालिका कक्षा 8 के आवेदन के समय आवश्यक होती है। अतः एक प्रति संस्थाप्रधान विद्यालय में सुरक्षित रखेंगें ताकि निकट भविष्य में विद्यार्थी एवं उनके माता-पिता, अभिभावक अनावश्यक परेशान न हों।
8. आवेदन में त्रुटि की जिम्मेदारी
आवेदन करने में यदि कोई त्रुटि रह जाती है तो अंतिम जिम्मेदारी विद्यालय के संस्थाप्रधान की होगी।
9. समय पर आवेदन करें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 31/01/2024 का इंतजार किये बिना आवेदन पूरा करना सुनिश्चित करें।
अन्य महत्वपूर्ण बिंदु
आशा है कि समस्त संस्थाप्रधान इन बिंदुओं का पालन कर आवेदन पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटि से बचेंगे।