Policy Updates

RGHS के तहत आपातकाल अथवा रेफ़रल स्थिति में गैर अनुमोदित अस्पताल में ईलाज करवाने पर दावा क्लेम करने की Process


प्रश्न:- RGHS के तहत आपातकाल अथवा रेफ़रल स्थिति में गैर अनुमोदित अस्पताल में ईलाज करवाने पर दावा क्लेम करने की Process क्या हैं ?

उत्तर -: RGHS के तहत Claim Reimbursemen (दावा पुनर्भरण) की Process निम्नानुसार हैं
⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

➡️ सर्वप्रथम अपनी SSO ID से ID – Password -Captcha डालकर Login करे ।

➡️ RGHS Tab पर Click कर Reimbursement Option पर Click करे।

➡️ अब आपके सामने Select Option Tab Show होगा जिस पर Click कर New Claim Select करे

अब आपके सामने Basic Detail Show होगी जिसमे निम्न सूचना होगी⬇️⬇️⬇️⬇️

👉🏻 Rghs Card Number

👉🏻Patient Name -Select करे।

👉🏻Beneficiary E-mail -Enter करे

👉🏻Beneficiary Relationship with Rghs Card Holder -Select करे।

👉🏻 अब Bank Detail Show होगी जिसमे Account number➡️Branch Name➡️ Ifsc Code होंगे, अगर ये Show नही हो रहे है तो सबसे पहले Ddo की Sso Id से Update करवाए

👉🏻Ipd limit -Used Amount -Balance Show होंगे।

👉🏻 Opd limit -Used Amount -Balance Show होगा।

विशेष नोट उपरोक्त सूचना भरते समय जिस पर Red Star का निशान है वो सूचना भरनी अनिवार्य है उसके बिना आपका Claim Submit नही होगा।

➡️ अब Claim Details भरनी है जो 👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻इस प्रकार होगी।

➡️ Type of Reimbursement मे Ipd/Opd Select करे।

➡️Type of Case में Emergency /Referral Select करे।

➡️Type Of Treatment मे Surgical /Non Surgical जो भी है Select करे।

➡️ इसके बाद 👉🏻 Hospital Name 👉🏻 address 👉🏻 Hospital contact 👉🏻 State 👉🏻 District 👉🏻Place 👉🏻 pincode 👉🏻 doctor name 👉🏻 Date Of admission 👉🏻 Date Of Discharge इत्यादि सूचनाएं भरे।

➡️ Reason Tab में Empanelled Hospital मे Treatment कराने का कारण लिखे।

➡️ अब Itemwise Detail Option में अपने खर्च का ब्योरा बिंदू वार सबमिट करना है⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️⬇️

👉🏻 Icu/Room charge

👉🏻 Doctor Visit charge

👉🏻 investigation charge

👉🏻 Surgery Charge

👉🏻 Other Procedure Charge

👉🏻 Medicine Charge

👉🏻 Other Bills

Total Automatic Show होगी।

➡️ Document Upload Tab में निम्न Document Upload करने है जो केवल Pdf File में और 5 Mb से कम Size मे करने है।

👉🏻Prescription

👉🏻medicine bill

👉🏻report and investigation

👉🏻cancelled Cheque

👉🏻detailed bill

👉🏻payment receipt

➡️ Total Amount To Be Claimed (Total Claim राशि भरे)

➡️ Tick Box पर ✔️ का निशान लगाकर सबमिट करे ।

विशेष नोट आपके दावे की क्लेम राशि आपके द्वारा दर्ज व अपलोड किए बिलो की राशि से अत्यधिक नही होनी चाहिए अन्यथा आपका दावा Objection में आएगा।

विशेष अनुरोध – यथासंभव ईलाज सरकार द्वारा अनुमोदित अस्पताल में ही करवाए

Related Posts