Policy Updates

RGHS | AIIMS दिल्ली व AIIMS जोधपुर अस्पतालों से RGHS के तहत उपचार सम्बंधित आदेश

राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (RGHS) के अन्तर्गत समस्त राजकीय एवं आरजीएचएस में सूचीबद्ध अनुमोदित अस्पतालों द्वारा आरजीएचएस लाभार्थियों को कैशलेस IPD / Day-care व OPD उपचार प्रदान किया जा रहा है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली के अस्पतालों से आरजीएचएस लाभार्थियों को इन अस्पतालों से कैशलेस आईपीडी (IPD/Daycare) एवं ओपीडी (OPD) सुविधा प्राप्त नही हो पा रही है।

आरजीएचएस लाभार्थियों द्वारा AIIMS जोधपुर एवं दिल्ली के अन्तर्गत आईपीडी (IPD) सुविधा ली जाने पर लाभार्थी स्वयं की SSO ID से RGHS के Rimbursement के विकल्प को उपयोग कर दावा प्रस्तुत कर IPD/ Day-care उपचार में उनके द्वारा व्यय की गयी राशि का पुनर्भरण प्राप्त कर सकते हैं एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), जोधपुर एवं अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS), नई दिल्ली की प्रिस्क्रिप्शन पर समस्त सहकारी उपभोक्ता भण्डार एवं आरजीएचएस में अनुमोदित निजी फार्मा स्टोर / दया स्टोर से आरजीएचएस ओपीडी के अन्तर्गत कैशलेस दवाईयां प्राप्त की जा सकेगी।

RGHS की सम्पूर्ण जानकारी हेतु क्लिक कीजिए