RGHS के अन्तर्गत Essential Drug List (EDL) तैयार करने एवं बिलों में आ रही समस्या के संबंध में।
ऐसे बिल जो फार्मा स्टोर के स्तर से Edit / Delete होने से पहले ही Approve हो जाते हैं, ऐसे मामलों में SIMS Portal के अन्तर्गत फार्मा स्टोर्स को 3 दिवस तक का समय बिल Edit / delete करने के लिए दिया जावेगा । 3 दिवस के पश्चात् बिल को Edit/delete नहीं किया जा सकेगा।
