❗RGHS विशेष सूचना❗
RGHS कटौती के बारे में जानकारी दीजिये। ( FAQ नए आदेश दिनांक 19/04/2022 के संदर्भ में)
(1) क्या RGHS की कटौती सभी के लिए अनिवार्य रूप से होगी ?
उत्तर:-वित्त विभाग के आदेश दिनांक 19/04/2022 के अनुसार माह अप्रैल 22 के वेतन से RGHS की कटौती अनिवार्य रूप से होगी।
(2) प्रोबेशन वाले कार्मिको के कटौती किस बेसिक के आधार पर होगी ?
उत्तर:- प्रोबेशनर कार्मिको के RGHS की कटौती उनके Entry pay level की बेसिक के अनुसार होगी।
(3) पति-पत्नी दोनों राजकीय सेवा में तो क्या दोनो के RGHS की कटौती होगी जबकि RGHS कार्ड एक ही बना हुआ है ?
उत्तर:- अब सभी के लिये RGHS कटौती को अनिवार्य कर दिया गया है अतः पति-पत्नी दोनों के RGHS की कटौती होगी।
(4) मेरे पहले से RGHS कटौती नही हो रही है तो क्या मुझे अप्रैल 22 के वेतन से कटौती करवाने हेतु कोई विकल्प पत्र भर कर देना होगा ?
उत्तर:-माह अप्रैल 22 के वेतन से सभी के RGHS की कटौती अनिवार्य कर दी गई है अतः अब कोई विकल्प भर कर देने की आवश्यकता नही है।
(5) मेरी नियुक्ति 2004 के बाद कि हे तथा मेरी बेसिक 65200 है एवम RGHS की कटौती 440 रु हो रही है नए आदेश अनुसार मेरे RGHS की अब कटौती कितनी होगी ?
उत्तर:- नए आदेश के अनुसार 2004 के बाद वालो एवम पुराने GPF कार्मिको के लिए RGHS की कटौती की अब एक ही स्लैब निर्धारित कर दी गई है।अब आपके इस स्लैब अनुसार 875 रु की कटौती होगी।
(6) मेरी नियुक्ति 1/01/2004 के बाद की है एवं मेरे RGHS की कटौती पहले नही हो रही थी एवम मैं अब भी RGHS की कटौती नही करवाना चाहता हूँ तो क्या मैं ऐसा कर सकता हूँ।
उत्तर:-आदेश के अनुसार अब सभी कार्मिको के लिए RGHS की कटौती करना अनिवार्य है आपके नही चाहने पर भी नियमानुसार RGHS की कटौती होगी।
(7) मेरे पहले RGHS की कटौती नही हो रही है नए आदेश के अब सभी के RGHS की कटौती अनिवार्य हो गई है तो क्या जुलाई 21 से मार्च 22 तक का बकाया RGHS कटौती का एरियर भी काटा जाएगा?
उत्तर:- नए आदेश के अनुसार माह अप्रैल 22 के बिल से सभी के RGHS की मासिक कटौती करने के निर्देश है एरियर काटने के बारे में कोई निर्देश नही है।
(8) 7 वे वेतनमान के अनुसार अब RGHS कटौती की दर क्या रहेगी ?
उत्तर:-वित्त विभाग के आदेश 19/04/2022 के अनुसार सातवे वेतनमान में वेतन आहरित करने वाले कार्मिको के निम्न दर से RGHS की कटौती होगी।
1▪️ pay matrix up to 18000 265/-Rs
2▪️pay matrix 18001 to 33500 440/-Rs
3▪️pay matrix 33501 to 54000 658/-Rs
4▪️pay matrix above 54000 875/-Rs
नोट:-(1) Nic जयपुर के वीडियो के अनुसार यदि कर्मिको के डेटा PM में प्रॉपर भरे हुए है तो RGHS की कटौती सिस्टम द्वारा पे मैनेजर पर ऑटो अपडेट होगी Ddo को कटौती मैनुअली अपडेट नही करनी है केवल कटौती की जांच करनी है ।
(2) सिस्टम द्वारा किसी की RGHS कटौती सही अपडेट नही हुई है तो Ddo अपने स्तर से कार्मिक की RGHS कटौती को स्लैब के अनुसार सही अपडेट कर देवे।