Policy Updates

RKSMBK आकलन-3 | RKSMBK आकलन 3 का टाइम टेबल

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” कार्यक्रम के तहत RKSMBK आकलन-3 परीक्षा समय परिवर्तन (कक्षा 3, 4, 6 एवं 7 के लिए) के संबंध में। 👇

कक्षा 1 से 4 तक तथा कक्षा 6 व 7 हेतु वार्षिक परीक्षा समय सारणी का नमूना

शिक्षा में बढ़ते कदम का तृतीय आंकलन 17 अप्रेल से

बीकानेर

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत दक्षता आधारित शिक्षण के बाद सीखे कार्यों की तृतीय आंकलन मूल्यांकन परीक्षा 17 अप्रेल से 20 अप्रेल तक होगी। इसमें कक्षा 3, 4, 6 व 7 के दक्षता आधारित शिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों का आंकलन किया जाएगा। अब तक इनके दो मूल्यांकन किए जा चुके है। अब तीसरा आंकलन कराया जा रहा है।

मूल्यांकन की तिथियां यह : तृतीय आंकलन मूल्यांकन में 17 अप्रेल को कक्षा तीन के अंग्रेजी, कक्षा चार की गणित तथा कक्षा सात के हिंदी विषय का आंकलन किया जाएगा। 18 अप्रेल को कक्षा 3 की गणित, कक्षा 4 की अंग्रेजी तथा कक्षा 6 की हिंदी विषय का आंकलन होगा । 19 अप्रेल को कक्षा 4 की हिंदी, कक्षा 6 गणित तथा कक्षा 7 की गणित विषय का आंकलन किया जाएगा। 20 अप्रेल को कक्षा 3 की हिंदी, कक्षा 6 की अंग्रेजी तथा कक्षा 7 के गणित विषय की मूल्यांकन परीक्षा आयोजित की जाएगी।

अतिआवश्यक सूचना

👉RKSMBK आकलन-3 के संबंध में अभी निदेशालय स्तर पर निर्देश जारी होने है तब तक आप किसी भी अनावश्यक मैसेज को आगे फॉरवर्ड न करें ।

RKSMBK टीम बीकानेर

RKSMBK SA-3 Exam schedule Released आकलन-3 परीक्षा कार्यक्रम जारी

RKSMBK SA-3 Exam दिशा- निर्देश

शिक्षकों व परीक्षार्थियों के लिए

  • कक्षा 3 से 8 के लिए हिन्दी, अंग्रेजी और गणित विषयों का आकलन किया जाएगा।
  • प्रश्नपत्र हल करने की अवधि एक घंटा रहेगी।
  • प्रत्येक विषय के प्रश्नपत्र में 15 प्रश्न होंगे।
  • कक्षा 3 से 5 के परीक्षार्थियों के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक एक ही पृष्ठपर मुद्रित होगा।
  • कक्षा 6 से 8 के परीक्षार्थियों के लिए प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक (ओसीआर शीट) पृथक पृथक पृष्ठों पर मुद्रित होंगे।
  • परीक्षार्थी द्वारा आवश्यकता पड़ने पर रफ कार्य अलग से एक शीट पर किया जाए।
  • परीक्षार्थी द्वारा आवश्यकता पड़ने पर रफ कार्य अलग से एक शीट पर किया जाए।
  • प्रश्नपत्र और उत्तर पत्रक पर रफ कार्यकरना निषिद्ध है।
  • परीक्षार्थी को एक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिए जाएंगे. परीक्षार्थी द्वारा सही विकल्प के चौकोर बॉक्स में पेंसिल द्वारा इस प्रकार सही का निशान बनाना होगा।

RKSMBK शैक्षिक आंकलन कक्षा 3 से 8)

PM eVIDYA ONE CLASS, ONE CHANNEL