
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम के तहत स्कूल शिक्षा विभाग राजस्थान द्वारा शिक्षा के सार्वजनीकरण व गुणात्मक सुधार हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे है। इसी क्रम में दिनाँक 09 दिसम्बर 2022 को आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में सभी हेतु निम्नलिखित निर्देश प्रदान किए गए हैं।
- प्रत्येक शिक्षक को प्रथम दो कालांश में केवल उपचारात्मक शिक्षण करवाया जाना है कार्यपुस्तिका (Work Book) पूरा करना उद्देश्य नही है विद्यार्थी को अगर दक्षता समझ नही आयी हो तो दुबारा तब तक समझायें जब तक विधार्थी समझ नहीं लेवे
- RKSMBK के अन्तर्गत अध्ययन करवाने वाले प्रत्येक शिक्षक को प्ले स्टोर से अपने ऐप को अनिवार्य रूप से अपडेट करना है
- RKSMBK APP को अपडेट करने के बाद प्रत्येक विद्यार्थी का दक्षता वार प्रदर्शन ऐप मेशिक्षक को प्राप्त होगा इसलिए प्रत्येक शिक्षक अपने एप्प को तत्काल अपडेट कर लेवे
- RKSMBK परीक्षा के प्रश्न किसी न किसी दक्षता के आधार पर तैयार किये गए है इसलिए प्रत्येक दक्षता के आधार पर अभ्यास करना है – किस ग्रुप के बच्चो ने कौन-कौनसी दक्षताएँ अर्जित कर ली है यह प्रत्येक शिक्षक को एप केमाध्यम से समझना है।
- प्रत्येक दिवस शिक्षक को अपना RKSMBK ऐप अनिवार्य रूप से Open कर बताई गई गतिविधि एवं कार्य को उसी दिवस पूर्ण करना है।
- निदेशालय स्तर से प्रत्येक ब्लॉक के PEEO ग्रुप मे एक अधिकारी को Whats App ग्रुप मेजोड़ा गया है। सभी शिक्षको की मॉनिटरिंग सीधे निदेशालय स्तर से की जा रही है इसलिए RKSMBK केकार्य मे लापरवाही न बरते एवं समय पर अपने कार्य को पूर्ण करे ।
- प्रत्येक शिक्षक एक सप्ताह मे प्रति दिवस ऐप में बताये अनुसार गतिविधि को पूर्ण करेंगे तो एक सप्ताह मे अधिकतम 100 सिक्के अर्जित कर सकेंगे।
- शाला दर्पण विद्यालय लॉगिन से RKSMBK के रिपोर्ट कार्ड प्रत्येक बच्चे का डाउनलोड कर प्रिन्ट लेकर बच्चे के अभिभावक के साथ PTM मे प्रगति से अवगत करवाया जाना है। ध्यान रहे शत प्रतिशत रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड किये जाने हैं
- प्रत्येक मेन्टर टीचर को अपने आवंदित पंचायत मे सप्ताह मे कम से कम एक बार सभी शिक्षको के साथ RKSMBK APP के बारे में चर्चा की जानी है एवं प्रत्येक शिक्षक को APP अपडेट करवाने एवं प्रति दिवस आवंटित कार्य को पूर्ण करवाने हेतु Motivate करना है
- RKSMBK द्वितीय आकलन पश्चात जारी होने वाले रिपोर्ट कार्ड मे प्रथम आकलन, द्वितीयआकलन एवं अन्य विषय (अर्द्ध-वार्षिक परीक्षा परिणाम के आधार पर) भी शामिल होगें अतःसमय पर शाला दर्पण पोर्टल पर परीक्षा परिणाम की प्रविष्टि अपडेट की जानी है।
- PTM में प्रत्येक विद्यालय से कम से कम 50% अभिभावको की उपस्थिति अनिवार्य है इसके लिए विशेष प्रयास किये जाने है
- प्रत्येक बच्चे को उसका NIC कोड उपलब्ध करवाना है सभी विद्यालय एवं शिक्षक यह सुनिश्चित कर ले।
- परीक्षा के दिवस ही प्रत्येक शिक्षक को अपनी OCR एप्प में अपलोड करनी है
- RKSMBK द्वितीय आकलन दिनांक 17, 19 एवं 20 दिसंबर को आयोजित होगा
- परिणाम 23 दिसंबर को आएगा और द्वितीय PTM बैठक 7 जनवरी को आयोजित होगी
RKSMBK के सम्बन्ध में निदेशक महोदय की V. C के दिशा निर्देश की पीडीएफ

