Policy Updates

RKSMBK | तृतीय आकलन दिशा निर्देश व शिक्षक मंच भाग-34, 14 अप्रैल 2023

शिक्षक मंच: भाग 34 👨‍🏫👩‍🏫

14 अप्रैल शाम 5:30 से 6:30 बजे वेबिनार में अवश्य जुड़ें और चर्चा में भाग लें!

इस बार के वेबिनार में हम चर्चा करेंगे आने वाले RKSMBK आंकलन 3 से जुडी आवश्यकताओं, टाईमटेबल, समय एवं क्या करें और क्या न करें के बारे में, सभी शिक्षक साथिओं से निवेदन है के इस वेबिनार को ज़रूर देखें और होने वाले आंकलन 3 के सम्बंधित प्रश्न पैनेलिस्ट एक्सपर्ट्स से पूछें।

Youtube Link: https://youtube.com/live/vwJKX26ZE9g?feature=share

सभी लोग यूट्यूब लिंक पर दिए गए “Notify Me” के बटन को दबा दें एवं यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब ज़रूर करें |
Zoom लिंक: https://shorturl.at/asAPT

दिशानिर्देश तृतीय आकलन :-

RKSMBK तृतीय आकलन
दिशा निर्देश 🎀✍🏻

राजस्थान के शिक्षा में कदम स्कूल शिक्षा विभाग की एक महत्त्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के अंतर्गत बिहाइड पेड विद्यार्थियों को स्वयं की कक्षा के स्तर पर लाने के लिए वर्ष में तीन बार कम्पीटेन्सी बेस्ट आकलन के माध्यम से परखा जाना तय किया गया है। इस क्रम में तृतीय आकलन दिनांक 17-04-2023 से 20-04- 2023 तक होगा। आकलन की इस प्रक्रिया के राज्य भर में लयबद्ध एवं समरूप संचालन के लिए कतिपय दिशानिर्देश निम्नानुसार है-

प्रश्नपत्र संग्रहण एवं वितरण –

  • 1 प्राचार्य डाइट समस्त अपने जिले के लिए एक उपयुक्त संग्रहण एवं वित्तरण केन्द्र नियत करेंगे जो कि स्वयं डाइटअथवा कोई राजकीय विद्यालय का भवन हो सकता है। प्रथमतया यह संग्रहण एवं वितरण केन्द्र जिला मुख्यालय पर ही स्थित होना अपेक्षित है, परंतु स्थानीय अनुकूलता के दृष्टिगत यह जिले में किसी अन्य स्थान पर भी नियत किया जा सकेगा। यहां उल्लेखनीय है कि संग्रहण एवं वितरण केन्द्र का चयन करते समय प्राचार्य डाइट सुरक्षा, सहज व सुगम परिवहन की दृष्टि से पूर्ण आश्वस्त हो कर ही निर्णय लें। जिले में केवल एक संग्रहन एवं वितरण केन्द्र नियत किया जा सकेगा।
  1. गोपनीय मुद्रक द्वारा सभी 33 जिलों का प्रश्नपत्र पैकेट्स की आपूर्ति दिनांक 7 से 13 अप्रैल, 2023 को करेंगे। प्राचार्य वाइट द्वारा संग्रहण एवं वितरण केन्द्र पर नियुक्त त्रिसदस्यीय दल उक्त अवधि में अपने मोबाइल फोन चालू रखेंगे ताकि आपूर्तिकर्ता से वार्तालाप हो सके और प्रश्नपत्र आपूर्ति निर्वाध सम्पन्न हो जाए। किस जिले में किस दिनांक को प्रश्नपत्र आपूर्ति संभावित है की जानकारी पंजीयक कार्यालय से समस्त प्राचार्य डाइट को यथासमय प्रदान कर दी जाएगी।
  2. संग्रहण एवं वितरण केन्द्र पर सुरक्षा के दृष्टिगत कार्मिकों की राउण्ड द क्लॉक ड्यूटी के आदेश प्रथमतया प्राचार्य डाइट द्वारा जारी किए जाएंगे अथवा स्थानीय आवश्यकता और प्रकृति के अनुरूप प्राचार्य डाइट के प्रस्तावित करने पर इस आशय के आदेश संबंधित मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जारी करेंगे संग्रहण एवं वितरण केन्द्र पर प्रश्नपत्रों के पैकेट / बॉक्स पीईईओ वार मूसीईओ वार प्राप्त होंगे।
  3. प्रत्येक सीबीईओ व्यक्ति के परिक्षेत्र के पैकेट प्राप्त करेंगे, वे इस प्रक्रिया ने अपने साथ दो अधिकारी / कार्मिक ला सकते हैं। ये अपने परिक्षेत्र के सभी पीईईओ / यूसीइओ के पैकेट / बॉक्स प्राप्त करने के साथ-साथ नो पीईईओ या विदाउट पीईईओ अंकित पैकेट बॉक्स में रखे गए उन विद्यालयों के प्रश्नपत्र भी प्राप्त कर लें, जो कि उनके परिक्षेत्र में स्थित है शालादर्पण पोर्टल पर किसी भी पीईईओ / यूसीईओ के साथ मैप नहीं है।
  4. समस्त सीबीईओ अपने परिक्षेत्र के पीईईओ / यूसीईओ को प्रश्नपत्र पैकेट / बॉक्स का वितरण करेंगे में इसके साथ-साथ ना पीईईओ या विदाउट पीईईओ अंकित पैकेट / बॉक्स में रखे गए विद्यालयों के प्रश्नपत्र भी संबंधित पीईईओ / यूसीईओ को वितरित करेंगे।
  1. प्रत्येक पीईईओ / यूसीईओ अपने क्षेत्र के सभी राजकीय विद्यालयों को उनके प्रश्नपत्र एनवलोप वितरित करेंगे। पीईईओ / यूसीईओ के पैकेट बॉक्स में उनके क्षेत्राधीन समस्त राजकीय विद्यालयों हेतु कक्षा 3,4,6,7 के लिएहिन्दी, अंग्रेजी व गणित विषयों के बंद प्रश्नपत्र पैकेट्स होंगे। पीईईओ / यूसीईओ के पैकेट / बॉक्स में रखे गए प्रश्वत्रों का वितरण बॉक्स के अंदर एक चार्ट शीट के रूप में प्राप्त होगा, जिसकी सहायता से उनका आगे सहजता से वितरण किया जा सकेगा उनके क्षेत्राधीन स्थित महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों के लिए कक्षा 3,4,6,7 गणित विषय का प्रश्नपत्र अंग्रेजी माध्यम का उपलब्ध करवाया गया है।

समय विभाग चक्र आकलन 3

नोट

  1. परीक्षार्थी एवं शिक्षक परीक्षा की दिनांक और समय का पूरा ध्यान रखें।
  2. 2. कक्षा 3,4,6,7 के परीक्षार्थी प्रश्नपत्र पर निर्धारित स्थापन पर अपना नाम तथा रोल नंबर अंकित करेंगे तथा प्रश्नपत्र में ही सही विक्लप के वर्ग में इस प्रकार सही – का निशान बनाएंगे।
  3. कक्षा 3,4,6,7 के परीक्षार्थी प्रश्नपत्र के साथ उपलब्ध करवाई गई ओसीआर शीट पर निर्धारित स्थान पर स्वयं का नाम, कक्षा, रोलनंबर तथा विषय अंकित करेंगे तथा इस शीट में ही सही विकल्प के वर्ग में इस प्रकार सही का निशान बनाएंगे
  1. परीक्षार्थी प्रश्नपत्र अथवा ओसीआर शीट को मोड़े नहीं, इसे शिक्षक द्वारा स्कैन किया जाएग अतएव सीधा रखा जाना है।
  2. आर.के. एस. एम.बी.के. के अंतर्गत यह तृतीय आकलन स्कूल शिक्षा विभाग के समस्त राजकीय विद्यालयों में आयोजित किया जा रहा है।
  3. परीक्षा दिवस को एक घंटे के आकलन के पश्चात विद्यालय संचालन निर्धारित समय तक यथावत रहेगा।

विशेष जानकारी

🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼🌼RKSMBK द्वितीय आकलन के बाद कक्षा 3,4,6 7 में विद्यार्थी का नव प्रवेश हुआ है या नाम पृथक हुआ है तो RKSMBK TAB में जाकर डाटा रिसेट करें । यह कार्य तुरंत कर ले क्योंकि RKSMBK एप अपडेट होने के बाद नहीं हो पाएगा।🌻🌻🌻🌻🌻🌻