समस्त सम्बंधित ध्यान देवें
सन्दर्भ : RKSMBK – Invalid Login ID
अवरोध : विषयाध्यापक मैपिंग (Not after 12 अप्रैल,2023)
सूचित होवें कि निदेशालय बीकानेर द्वारा RKSMBK के अंतर्गत विद्यार्थियों की OCR अपलोडिंग हेतु विषयाध्यापक मैपिंग की अंतिम तिथि 12 अप्रैल, 2023 निश्चित की गयी थी।
जिन विषय अध्यापकों की संस्था प्रधान द्वारा उक्त तिथि तक मैपिंग नहीं की गयी थी, उनके द्वारा RKSMBK App में लॉगिन करने पर “Login ID Invalid” का सन्देश प्रदर्शित हो रहा है। इस समस्या का समाधान ब्लॉक स्तर अथवा जिला स्तर पर नहीं है क्योंकि नियत तिथि के पश्चात् State Level से यह प्रक्रिया Freeze की जा चुकी है।
FAQ : तो अब क्या करें ???
Ans : इस हेतु सम्बंधित अध्यापक से उचित स्पष्टीकरण सहित आवेदन लिखवाएं जिसमें निम्नलिखित विवरण स्पष्ट लिखा हो :
1- कार्मिक का नाम, पदनाम, विषय एवं Staff NIC ID (7 Digits)
2- मूल पदस्थापन विद्यालय का नाम, ब्लॉक, School NIC ID (6 Digits)
3- यदि कार्मिक अन्यत्र कार्यव्यवस्थार्थ प्रतिनियुक्त है तो : वर्तमान विद्यालय का नाम, ब्लॉक, School NIC ID (6 Digits), किस दिनांक से प्रतिनियुक्त हैं
4- मैपिंग हेतु वर्तमान विद्यालय में कक्षाएं और कक्षावार विषय
5- नियत अवधि 12 अप्रैल तक विद्यालय स्तर पर विषयाद्यापक मैपिंग नहीं करने का स्पष्ट तर्कसंगत कारण
6- At last : PEEO/UCEEO द्वारा कारण प्रमाणीकरण की हस्ताक्षर मय मुहर
विशेष : उक्त आवेदन का PDF तैयार कर लेवें जिसका साइज 200KB से अधिक ना हो। यह हेल्प डेस्क पर अंत मेन अनिवार्यतः अपलोड किया जाना है।
उक्त आवेदन सम्बंधित PEEO/UCEEO के लॉगिन से हेल्प डेस्क > विद्यालयों की समस्याएं > Click here to report an issue/problem > Issue For (Select Select) > Problem Main Category (Select ‘RKSMBK’) > Sub-Category (Select ‘RKSMBK’) > Wite us for Support (यहाँ समस्या का संक्षिप्त विवरण लिखें एवं) > Upload Supporting Document (Select File – उपरोक्त आवेदन का PDF) > Click on “प्रॉब्लम रिपोर्ट करें”
Note : ”प्रॉब्लम रिपोर्ट करें” पर क्लिक करने पर दिनांक सहित टोकन नंबर जारी होगा जिसका उपयोग हेल्प डेस्क पर संवाद करते समय उपयोग किया जा सकेगा।
धन्यवाद
🙏V🙏
RKSMBK बिग अपडेट✍️👇
जिन शिक्षकों की किसी कारणवश (भूलवश, एकल शिक्षक स्थानांतरण के कारण प्रतिनियुक्ति, शिक्षकविहीन विद्यालय में प्रतिनियुक्ति के कारण) ऑनलाइन मैपिंग नही हो रखी है उनके लिए शाला दर्पण पर OCR अपलोड का ऑप्शन शुरू हो चुका है, वो शीघ्र अतिशीघ्र OCR अपलोड कर देवे, अंतिम तिथि 25-04-23
✍️👇✍️👇✍️👇


राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (RKSMBK) 🎯🥳
साप्ताहिक अभ्यास का लिंक👇
https://web.convegenius.ai/?botId=RJN
—– ध्यान दें —–
- 15-21 अप्रैल के बीच अभ्यास करें और प्रदर्शन के अनुसार भेजी गई उपचारात्मक विडियो सामग्री देखें और सीखें । ✌️
- 18 फरवरी से 30 अप्रैल तक विभिन्न विषयों पर पुनरावृति अभ्यास भेजे जाएँगे।
- इस सप्ताह के विषय इस लिंक से जानें – https://bit.ly/WkQzList_01
- सभी विद्यार्थी और शिक्षक RKSMBK र्चैटबॉट पर साप्ताहिक अभ्यास का सम्पूर्ण लाभ अवश्य उठाएँ।
धन्यवाद 🙏