
RKSMBK प्रथम आकलन रिजल्ट जारी कर दिया गया है।
कार्यालय पंजीयक, शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति निम्नानुसार है-
राजस्थान में लर्निंग प्या को पूरा करने तथा दक्षता आधारित शिक्षण के लिए माननीय मुख्यमंत्री महोदय के कर कमलों से 11 जुलाई 2022 को “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” प्रारम्भ किया गया। इस क्रम में आरकेएसएमबी के एप का निर्माण कर माननीय शिक्षामंत्री महोदय के द्वारा 05 सितम्बर, 2022 को लॉच किया गया। जिसमें आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स के माध्यम से उत्तर मंत्रक की जांच भी की जाती है।
आरकेएसएमबी कार्यक्रम के तहत कक्षा 3 से 8 के विद्यार्थियों द्वारा सत्र के प्रथम 4 माह में किये गये अध्ययन का आंकलन, आरकेएसएमबी आंकलन- प्रथम दिनांक 13 नवम्बर से 05 नवम्बर 2022 तक आयोजित किया गया जिसमे लगभाग 45 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। उना आंकलन में विद्यार्थियों द्वारा ओसीआर शीट में अपने उत्तर चिन्हित किये जिसे शिक्षक द्वारा स्केन कर आरकेएसएसबी एप पर अपलोड किया गया। एप पर उक्त स्केन किये गये ओसीआर शीट की संख्या लगभाग 135 करोड़ थी जिसको एप के माध्यम से आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स द्वारा चैक किया गया।इन लगभाग 45 लाख से अधिक विद्यार्थियों, जिनका दिनाक 3 से 5 नवम्बर 2022 तक आायोज्य इस आंकलन का दक्षता परीक्षा परिणाम एम द्वारा स्केन की गई ओसीआर शीट के विश्लेषण उपरान्त आज दिनांक 18 नवम्बर 2022 को जारी किया जा रहा है। एप के माध्यम से ही प्रत्येक विद्यार्थी का दक्षता आधारित हॉलेस्टिक रिपोर्ट कार्ड जनरेट होगा जोकि शाला दर्पण के स्कूल लॉग-इन पर उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त डिजिटली तैयार हुआ यह रिपोर्ट कार्ड शाला संवाद एवं विभागीय वेब साईट पर भी उपलब्ध रहेगा जिसे कोई भी विद्यार्थी अथवा अभिभावक पोर्टल पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। QR Code को स्थोन करने पर भी उनके द्वारा अपना रिजल्ट देखा जा सकता है आगामी पेरेंट टीचर मीटिंग में आकर वो रिजल्ट की हार्ड कॉपी भी प्राप्त कर सकते है। इस रिपोर्ट कार्ड में विद्यार्थी की चिन्हित दक्षता में उसके प्रदर्शन को उल्लेखित करेगी जिससे उसके आगामी अध्ययन / समूह का पुनर्निधारण करने में सहायता प्राप्त हो सकेगी।
शाला संवाद पोर्टल लिंक
https://rajshaladarpan.nic.in/ShalaSamvad/Home/AskToTeacher.aspx
विभाग की पोर्टल लिंक
https://educationsector.rajasthan.gov.in/content/raj/education/secondary-education/en/home.html

🔴🔴वेबिनार का समय बदल दिया गया है🔴🔴

शिक्षक मंच: भाग 13 👨🏫👩🏫
दिनांक: 18 November
समय: शाम 5:30 से 6:30 बजे
लिंक: bit.ly/shikshakmanch13
अभी तक 35,000 से अधिक शिक्षक जुड़ चुके हैं हमारे साथ! ! ✨🤩⭐
राजस्थान में अर्टिफिकल इंटेलिजेंस व OCR अपलोड द्वारा RKSMBK आकलन को बनाने में शिक्षकों का बड़ा योगदान रहा।
इस वेबिनार द्वारा हम RKSMBK कार्यक्रम के अगले चरण के बारे में जानेंगे और जानेंगे RKSMBK आकलन के परिणाम के बारे में। । 📚💯
यह सूचना और कही उपलब्ध नहीं है। ❌
यदिआप सबसे पहले अगले चरण के बारे में जानना चाहते हैं तो वेबिनार में अवश्य जुड़ें! 🤩✅
RKSMBK प्रथम आकलन रिजल्ट जारी कर दिया गया है
आ गया है… RKSMBK आकलन का परिणाम! अब की बार, डिजिटल अवतार में! 📲🤳📱
डिजिटली बनाये गए रिपोर्ट कार्ड जो देंगे दक्षता आधारित विद्यार्थी प्रदर्शन! 📃✍️
🧑🤝🧑 शाला संवाद पर उपलब्ध- कोई भी विद्यार्थी / अभिभावक पोर्टल पर जाकर देख सकते हैं – इस लिंक का प्रयोग करें:
https://rajshaladarpan.nic.in/ShalaSamvad/Home/StudentLogin.aspx
🏫 शाला दर्पण में स्कूल लॉगिन पर उपलब्ध है
APP पर प्रथम आकलन रिजल्ट जारी कर दिया गया है
सर्वप्रथम आपको RKSMBK app को अपडेट करना है
ऐप अपडेट करने के बाद आप दक्षता प्रदर्शन ,विधार्थी समूहिकरण, विधार्थी प्रदर्शन हाई लाइट यंहा से देख व पीडीऍफ़ मे डाउनलोड कर सकते है
अगर आपने एप डाउनलोड नही किया है तो निम्नलिखित लिंक से डाउनलोड कर सकते है।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.SKBK
शिक्षक मंच: भाग 13 👨🏫👩🏫
दिनांक: 18 November
समय: शाम 4 से 5 बजे
लिंक: bit.ly/shikshakmanch13
अभी तक 35,000 से अधिक शिक्षक जुड़ चुके हैं हमारे साथ! ! ✨🤩⭐
राजस्थान में अर्टिफिकल इंटेलिजेंस व OCR अपलोड द्वारा RKSMBK आकलन को बनाने में शिक्षकों का बड़ा योगदान रहा।
इस वेबिनार द्वारा हम RKSMBK कार्यक्रम के अगले चरण के बारे में जानेंगे और जानेंगे RKSMBK आकलन के परिणाम के बारे में। । 📚💯
यह सूचना और कही उपलब्ध नहीं है। ❌
यदिआप सबसे पहले अगले चरण के बारे में जानना चाहते हैं तो वेबिनार में अवश्य जुड़ें! 🤩✅

शिक्षक मंच ऑनलाइन वेबिनार सीरीज भाग 👉🏻13
http://bit.ly/shikshak-manch13
🧾 18 November 2022
⏰ 4 -5 Pm
Join Rksmbk
Telegram.me/
Share teachers 😊
राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं परिषद उदयपुर
शैक्षिक प्रोद्योगिकी प्रभाग अजमेर
विद्यालय प्रसारण कार्यक्रम
समय – 12.35 – 12.55 तक
दिनांक -18-11-2022 शुक्रवार
कक्षा – 6
विषय – हिन्दी
पाठ का नाम – टिकट अल्बम
वार्ताकार- अशोक कुमार चौरडिया

RKSMBK-App | Issues Escalation
Form – App Mentors
यह फॉर्म केवल ब्लॉक ऐप मेंटर्स द्वारा ही भरा जाना है कृपया फ़ॉर्म तभी भरें जब आप इसे FAQ दस्तावेज़ से हल नहीं कर पाए हों ।
|RKSMBK ऐप मेंटर्स के रिसोर्स फोल्डर
Folder Link: https://bit.ly/rksmbk-
appdrive
एप्प की जानकारी हेतु यह प्लेलिस्ट देखें:
महत्त्वपूर्ण लिंक:
https://bit.ly/rksmbkapp-charan3-video
यहाँ अपडेट
करें: https://bit.ly/RKSMBKAppupdate
यदि आपके पास सवाल हैं, FAQ डॉक्यूमेंट
पढ़ें: https://bit.ly/3Emzfii
और सहायता के लिए एप्प ब्लॉक मेंटर से संपर्क करें: https://bit.ly/app-mentors
Link to App Telegram
channel: https://t.me/RKSMBKAPP