
🔴🔴RKSMBK एप्प हेतु महत्त्वपूर्ण सूचना🔴🔴
कृपया ध्यान दें! *RKSMBK एप्प पर OCR अपलोड बंद हो चुका है। 🛑
इसके पश्चात आप OCR पत्र अपलोड नहीं कर पाएंगे। ❌
यदि किसी कारणवश (जैसे शिक्षक स्थानांतरण, कार्यव्यवस्थित शिक्षक, विषय अध्यापक मैपिंग समस्या, इत्यादि) आप OCR अपलोड नहीं कर पाए हैं तो चिंता न करें! 🤩🌟
शाला दर्पण पर उसके लिए शाला दर्पण मॉड्यूल बनाया गया है। 💻
*शाला दर्पण लॉगिन ➡️ RKSMBK एप्प ➡️ *RKSMBK अक्टूबर एंट्री*
RKSMBK एप्प हेतु महत्त्वपूर्ण सूचना
RKSMBK एप्प पर OCR अपलोड आज बंद हो जायेगा, इसके पश्चात आप OCR पत्र अपलोड नहीं कर पाएंगे।
यदि किसी कारणवश (जैसे शिक्षक स्थानांतरण, कार्यव्यवस्थित शिक्षक, विषय अध्यापक मैपिंग समस्या, इत्यादि) आप OCR अपलोड नहीं कर पाए हैं तो चिंता न करें!
शाला दर्पण पर उसके लिए शाला दर्पण मॉड्यूल बनाया गया है।
शाला दर्पण लॉगिन
RKSMBK एप्प
RKSMBK अक्टूबर एंट्री
💠 RKSMBK मॉड्यूल अपडेट 💠
निम्न विडियो में यह मॉड्यूल उन सभी शिक्षकों के लिए है जो OCR शीट अपलोड करने के लिए RKSMBK APP का उपयोग नहीं कर सके यदि किसी विद्यार्थी को गलती से अनुपस्थित के रुप में चिह्नित कर दिया है तो उसका भी यह समाधान प्रदान करता है।
शाला दर्पण सेल जयपुर
आवश्यक सन्देश
संयुक्त निदेशक,समस्त मंडल
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, समस्त जिले
विषय:- RSCERT द्वारा निर्मित ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्सशिक्षकों से करवाने के सम्बंध में।
उपरोक्त विषयांतर्गत RSCERT द्वारा शिक्षक-आवश्यकता TNA आधारित कुल 8 ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग कोर्स DIKSHA पर तैयार किए गए हैं। जिसमें प्रथम चार कोर्स 7 नवंबर 2022 से प्रारंभ किए जा रहे हैं ।कोर्स सभी लक्षित समूह के शिक्षकों के लिए अनिवार्य हैं। कोर्स पूर्ण करने पर
शिक्षक को ऑनलाइन प्रमाण पत्र जारी होगा। यह कोर्स 30 नवंबर तक पूर्ण करने हैं। अतः आपको आदेशित किया जाता हैं कि इन कोर्स को करने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित एवम पाबंद करें। तथा इन प्रशिक्षण का प्रभावी प्रबोधन करते हुए शत प्रतिशत शिक्षको की भागीदारी सुनिश्चित करें।
सलग्न 1. कोर्स की प्रक्रिया एवम लिंक युक्त पोस्टर
- इस सम्बंध में RSCERT द्वारा जारी पत्र दिनांक 5.11.22 की प्रति
कविता पाठक
निदेशक
RSCERT, उदयपुर
🔴🔴RKSMBK एप्प हेतु महत्त्वपूर्ण सूचना🔴🔴
कृपया ध्यान दें! *RKSMBK एप्प पर OCR अपलोड बंद हो चुका है। 🛑
इसके पश्चात आप OCR पत्र अपलोड नहीं कर पाएंगे। ❌
यदि किसी कारणवश (जैसे शिक्षक स्थानांतरण, कार्यव्यवस्थित शिक्षक, विषय अध्यापक मैपिंग समस्या, इत्यादि) आप OCR अपलोड नहीं कर पाए हैं तो चिंता न करें! 🤩🌟
शाला दर्पण पर उसके लिए शाला दर्पण मॉड्यूल बनाया गया है। 💻
*शाला दर्पण लॉगिन ➡️ RKSMBK एप्प ➡️ *RKSMBK अक्टूबर एंट्री*
इस वीडियो को देखें: https://youtu.be/IhdI-qFPzZU