
राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (RKSMBK) कार्यक्रम के तहत हम नियमित रूप से आपको अपडेट सूचना प्रेषित करते है। आज RKSMBK App को लेकर बड़ी सूचना निम्नानुसार है।
RKSMBK app का तीसरा चरण शीघ्र आने वाला है।
- आने वाला है RKSMBK एप्प का तीसरा चरण….अगले 10 दिन के अंदर !
- रिजल्ट आधारित विद्यार्थी डैशबोर्ड
- शिक्षण हेतु सुझाव
- गतिविधि आधारित शिक्षण हेतु वीडियो सामग्री

🔴🔴RKSMBK एप्प हेतु महत्त्वपूर्ण सूचना🔴🔴
कृपया ध्यान दें! RKSMBK एप्प पर OCR अपलोड बंद हो चुका है। 🛑
यदि किसी कारणवश (जैसे शिक्षक स्थानांतरण, कार्यव्यवस्थित शिक्षक, विषय अध्यापक मैपिंग समस्या, इत्यादि) आप OCR अपलोड नहीं कर पाए हैं तो चिंता न करें! 🤩🌟
शाला दर्पण पर उसके लिए शाला दर्पण मॉड्यूल बनाया गया है। 💻
*शाला दर्पण लॉगिन ➡️ RKSMBK एप्प ➡️ *RKSMBK अक्टूबर एंट्री*
इस वीडियो को देखें: https://youtu.be/IhdI-qFPzZU
साझा की गयी रिपोर्ट के अनुसार, 1 लाख विद्यार्थियों का अभी तक न OCR अपलोड हुआ है, न शाला दर्पण पर डाटा एंट्री।
कृपया जल्द ही या तो शाला दर्पण पर उनके डाटा की एंट्री करें या उन्हें अनुपस्थित मार्क करें। 🔴🔴
शिक्षक मंच: भाग 12 👨🏫👩🏫
दिनांक: 10 November
समय: शाम 4 से 5 बजे
लिंक: http://bit.ly/shikshakmanch12
अभी तक 35,000 से अधिक शिक्षक जुड़ चुके हैं हमारे साथ! ! ✨🤩⭐
राजस्थान में अर्टिफिकल इंटेलिजेंस व OCR अपलोड द्वारा RKSMBK आकलन को बनाने में शिक्षकों का बड़ा योगदान रहा।
इस वेबिनार द्वारा हम RKSMBK कार्यक्रम के अगले चरण के बारे में जानेंगे। 📚💯
यह सूचना और कही उपलब्ध नहीं है। ❌
यदिआप सबसे पहले अगले चरण के बारे में जानना चाहते हैं तो वेबिनार में अवश्य जुड़ें! 🤩✅
