राजस्थान शिक्षा विभाग समाचार 2023

RKSMBK

RKSMBK | “राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम” कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दो कालांश में ब्रिज रेमेडिएशन होगा

20221117 111900 | Shalasaral

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दो कालांश में ब्रिज रेमेडिएशन के क्रम में आदेश जारी

महत्वपूर्ण सूचना ✅✅✅

RKSMBK आकलन का परिणाम एवं आपकी कक्षा की जानकारी आपको जल्द ही मिलेगी!

सभी शिक्षक इस दौरान प्रथम दो कालांश में उपचारात्मक शिक्षण जारी रखें और कार्यपुस्तिका का उपयोग करते रहें 📚📘📗

शैक्षिक 2022-23 के लिए विद्यार्थियों के लर्निंग लॉस रिकवरी के लिए संचालित राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत जुलाई 2022 से अक्टूबर 2022 तक प्रथम चार कालाशों में कक्षा 3-8 के सभी विद्यार्थियों को बिहाइंड ग्रेड दक्षता आधारित शिक्षण कार्य करवाया जा रहा है तथा दिनांक 3 से 5 नवंबर तक आरकेएसएमबीके आकलन – 1 भी करवाया गया हैं, जिसका परिणाम अतिशीघ्र जारी किया जाएगा।

उक्त परिणाम के अनुरूप दक्षता के आधार पर समूह का नवीनीकरण भी किया जाए तथा प्रासंगिक पत्र के अनुरूप प्रथम 2 का कालाशों में आरकेएसएमबीके के तहत रेमडिएशन व गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य किया, पूर्व पत्र के अनुरूप मॉडल समय विभाग चक्र निम्नानुसार रखा जा सकता है- द्वितीय चरण में कक्षा हेतु कालांश-वार निम्न मॉडल दैनिक टाइम टेवल उपयोग में लिया जा सकता

cney5v3447585935328960440 | Shalasaral

नोट

  • प्रथम दो कालांश वर्कबुक के उपयोग से रेमेडिएशन के लिए ही रहेंगे।
  • टारगेटेड सपोर्ट में एबीएल किट का उपयोग, पारस्परिक समूह अन्तः क्रिया तथा सतत् फोरमेटिव ऐसेसमेंट की गतिविधिया संचालित की जाएगी, जिससे विद्यार्थी के लिए सीखने की प्रक्रिया सरल हो तथा विद्यार्थी असानी से लक्षित दक्षता प्राप्त कर सके।
  • रेगुलर फारमेटिव एसेसमेंट समूह निर्माण के उपरांत प्रत्येक सोमवार को वर्कबुक क अनुरूप किया जाएगा, जिसकी सहायता से शिक्षक विद्यार्थी की प्रगति का सतत् मूल्यांकन कर सकेंगे।
20221117 1108441141550872593916348 | Shalasaral
20221117 1108474415516219000465446 | Shalasaral
Related posts
RKSMBKTeachers Trainingsशिक्षक प्रशिक्षण

"डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग - दीक्षा" पर ऑनलाइन प्रशिक्षण

RKSMBK

RKSMBK - अकादमिक स्टाफ रिव्यु मीटिंग - Monitoring Report

RKSMBK

कक्षा 10 | विज्ञान व गणित विषय की रिवीजन कक्षा का लिंक

RKSMBK

RKSMBK - अकादमिक स्टाफ रिव्यु मीटिंग - Monitoring Report