RKSMBK आकलन – 2 : ii महत्त्वपूर्ण सूचना
यदि गलत OCR शीट अपलोड हो गयी है तो फिर से अपलोड कर सकते हैं!

राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम (RKSMBK) 🎯🥳
नीचे दिए लिंक पर चैट कर के अगला साप्ताहिक क्विज़ पूरा करें👇
https://web.convegenius.ai/?botId=RJN
—– ध्यान दें —–
- यह फॉर्मेटिव प्रश्नोत्तरी शनिवार (17 Dec) से शुक्रवार (23 Dec) के बीच घर से करें और आगे बढ़ें। ✍️
- प्रश्नोत्तरी में प्रदर्शन के अनुसार भेजी गई विडियो सामग्री अवश्य देखें और सीखें । ✌️
- इस सप्ताह के विषय इस लिंक से जानें – bit.ly/WkQzList_01
- ऑनलाइन फॉर्मेटिव असेसमेंट के बाद क्लास में ऑफलाइन असेसमेंट करने की आवश्यकता नही है।
- जिन बच्चों के पास घर पर स्मार्टफोन है, उनके लिए हर सप्ताह क्विज करना अनिवार्य है। धन्यवाद 🙏
समस्त शिक्षाविद राजस्थान, (शिक्षा-विभाग)
PRASHAST ऐप पर आधे घंटे का ओरिएंटेशन दिनांक 19.12.2022 से 23.12.2022 तक प्रातः 11:00 बजे से 11:30 बजे तक, सभी स्कूली शिक्षा पदाधिकारियों, शिक्षकों, प्राचार्यों/ प्रधानाध्यापकों, राज्यों के समावेशी शिक्षा समन्वयकों के लिए आयोजित किया जा रहा है। साथ ही एससीईआरटी, डाइट, आईएएसई आदि से विशेष शिक्षकों और प्रभारियों समग्र शिक्षा के राज्य एवं जिला अधिकारीयों को भी इस सत्र में भाग लेना है।
इसके अतिरिक्त प्रशस्त ऐप, प्रशस्त फ्लिप बुक हिन्दी एवं अंग्रेजी माध्यम में डाउनलोड लिंक निम्नानुसार है-
इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करें –
PRASHAST App may be downloaded from the google play store at the link
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.dscs.app .
For more details, PRASHAST Flipbook can be accessed at
- Hindi version https://ncert.nic.in/pdf/DSCS_booklet_Hi.pdf
- English version https://ncert.nic.in/flipbook/DSCS_booklet/#page=1.
Links for NCERT Events YouTube Channel: https://www.youtube.com/channel/UCYY29PAdX066HZg1e9jLBRA
अतिरिक्त निदेशक
शिवजी गौड़, RSCERT
RKSMBK एप्प की समस्याएं और उनके समाधान
- अगर एप्प यह बनी स्क्रीन के बाद नहीं चल रहा है तो एप्प को डिलीट करें और इसे री-इनस्टॉल करें।
- यदि एप्प को री-इनस्टॉल करने पर भी OTP नहीं आ रहा है या आपके फोन का एंड्रायड वर्जन 7.0 से कम है तो दूसरे फोन से लॉग इन करने की कोशिश करें।
- यदि आपने 16 दिसंबर को विषय अध्यापक मैपिंग अपडेट किया है, तो कृपया 16 दिसंबर शाम 7 बजे के बाद लॉग इन करने का प्रयास करें ।

जिलेवार एप्प अपडेट रिपोर्ट
केवल 76% शिक्षकों ने 17 दिसंबर 9 AM तक RKMSBK एप्प को अपडेट किया है।

RKSMBK 2 विद्यार्थी OCR प्रपत्र अपलोड रिपोर्ट

🔰🔴 राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत आरकेएसएमबीके आकलन-2 के सघन निरीक्षण करने के संबंध में 🔰🔴
👨🏽🏫👩🏽🏫 राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत आरकेएसएमबीके आकलन-2 की तैयारियों तथा संचालन, जैसे निर्धारित कार्यक्रमानुसार आकलन करवाया जाना, शिक्षकों द्वारा एप अपडेशन, एप द्वारा ओसीआर स्कैनिंग कर उसी दिवस अपलोड किया जाना आदि के सफल प्रबोधन समीक्षा एवं निर्देशन के लिए सभी फील्ड अधिकारियों विजिट निर्धारित है। सभी अधिकारियों को 17, 19 तथा 20 दिसंबर को फील्ड विजिट पर जाना है। फील्ड विजिट के पश्चात आपको नीचे दिए गए लिंक से गूगल फॉर्म भरना है ।
💻 Google form Link:
https://bit.ly/RKSMBKAssessment2
🗓️ विजिट की दिनांक: 17,19 तथा 20 Dec 2022
राज्य स्तरीय सर्वे के दत्त संकलन का कार्य संभाग स्तर पर कराए जाने बाबत् ।
राज्य स्तरीय सर्वे का कार्य सभी डाइट के सहयोग से जिलों में कराया जा रहा है राजस्थान राज्य की प्रत्येक दिशा से एक डाइट लेकर चार डाइट का एक समूह बनाया गया है जिसमें एक डाइट को लीडर डाइट तथा अन्य तीन डाइट को सहयोगी डाइट का नाम दिया गया है। इस प्रकार राज्य के चारों दिशाओं से प्राप्त दत्त विश्लेषण से प्राप्त निष्कर्ष निश्चित रूप से नीति परिप्रेक्ष्य में सुझाव देने हेतु श्रेयस्कर होंगे।
राज्य स्तरीय शोध हेतु लीडर डाइट व सहयोगी डाइट को अपने जिलों के अलावा उसे संभाग के एक अन्य जिले में भी दत्त संकलन कराना है। इस प्रकार प्रत्येक जिले द्वारान्यूनतम 2 जिलों में दत्त संकलन का कार्य किया जाना है।
उपरोक्त आदेश की प्रति

PRASHAST मोबाइल एप
CIET, NCERT द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालक बालिकाओं के लिए एक समान विकलांगता स्क्रीनिंग चैकलिस्ट हेतु PRASHAST मोबाइल एप तैयार किया गया है। इस चैकलिस्ट में दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम (RPWD Act) 2016 के अंतर्गत आने वाली 21 श्रेणियों को शामिल किया गया है। इस एप का 19.12.2022 से 23.122022 तक प्रतिदिन प्रातः 11.00 बजे से 11.30 बजे तक 30 मिनिट का ऑनलाइन ऑरियन्टेशन CIET, NCERT द्वारा आयोजित किया जा रहा है इस ऑरियन्टेशन में राज्य के सभी शिक्षकों, संस्था प्रधानों, राज्य समावेशी शिक्षा प्रभारी RSCERT, DIETS, BIETS, IASES, SIETS, SIEMAT की सभी फेकल्टी को भाग लिया जाना है
